menu-icon
India Daily

2025 वोल्वो XC90 भारत में 4 मार्च को होगी लॉन्च, जानें आपके लिए कितना फायदेमंद होगा ये SUV

वोल्वो की ओर से 4 मार्च 2025 को भारतीय बाजार में XC90 SUV का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. SUV ने सितंबर 2024 में अपनी वैश्विक शुरुआत की है. अब कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में एंट्री की तैयारी चल रही है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
2025 Volvo XC90
Courtesy: Pinterest

2025 Volvo XC90: वोल्वो 4 मार्च 2025 को भारतीय बाजार में XC90 SUV का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. SUV ने सितंबर 2024 में अपनी वैश्विक शुरुआत की और अब यह भारत में अपनी एंट्री करने के लिए तैयार है.

इस बार, स्वीडिश ऑटोमेकर का प्रमुख उत्पाद कई बदलावों के साथ आएगा, जो डिजाइन में संशोधन और सुविधाओं की सूची में वृद्धि के रूप में दिखाई देंगे. यहां वाहन के बारे में सभी विवरण दिए गए हैं, जो हमें अब तक पता हैं.

2025 Volvo XC90: डिजाइन

डिजाइन से शुरू करते हुए, 2025 वोल्वो XC90 में इसके स्वरूप में कुछ बहुत ही ध्यान आकर्षित करने वाले बदलाव देखने को मिलेंगे. ये अपडेटेड फ्रंट फ़ेशिया के रूप में होंगे जिसमें दोनों तरफ नए आकार के LED हेडलैम्प के साथ एक नई ग्रिल होगी. ब्रांड ने मिक्स में एक नया बम्पर भी जोड़ा है जो एयर डैम के लिए संशोधित डिजाइन के साथ आता है. ये अपडेट ब्रांड की सिग्नेचर स्टाइलिंग को बरकरार रखते हुए आते हैं.

पिछले मॉडल

2025 वोल्वो XC90 का सिल्हूट अपने पिछले मॉडल जैसा ही है. हालांकि, अब इसमें अलॉय व्हील्स के लिए नया डिज़ाइन दिया गया है. इसके साथ ही, वाहन के पिछले हिस्से में भी वही जाना-पहचाना अहसास मिलता है, जिसमें टेल लाइट्स में बदलाव के साथ-साथ एक नया बम्पर और वाहन की चौड़ाई को कवर करने वाली क्रोम स्ट्रिप के साथ थोड़े बदलाव किए गए हैं.

2025 वोल्वो XC90 की क्षमता 

2025 वोल्वो XC90 इस क्षमता की SUV से अपेक्षित सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस होगी. कुछ का उल्लेख करने के लिए, सूची में 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 11.2-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन वाली पावर्ड सीटें, रंगीन हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और बहुत कुछ शामिल हैं.

सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा के लिए, ब्रांड लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सुविधाओं का एक सूट, 360-डिग्री कैमरा, हिल स्टार्ट कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और बहुत कुछ जैसी सुविधाएं प्रदान करता है. हुड के तहत, 2025 वोल्वो XC90 में 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा वहीं, प्लग-इन हाइब्रिड यूनिट 450 एचपी की पावर और 709 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है.