2.41 लाख रुपये में लॉन्च हुई 2024 KTM 250 Duke, फीचर्स लाजवाब
2024 KTM 250 Duke Launch: भारत में चुपचाप केटीएम की नई बाइक को लॉन्च कर दिया गाय है. इसमें ई TFT स्क्रीन और बूमरैंग साइज के LED डेटाइम रनिंग लैम्प दिए गए हैं. इसकी शुरुआती कीमत 2.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
2024 KTM 250 Duke Launch: KTM लवर्स के लिए एक नई और अपडेटेड बाइक आ गई है जिसे काफी पावरफुल बताया जा रहा है. 2024 KTM 250 Duke ने भारतीय बाजार में चुपचाप एंट्री ले ली है. यह क्वार्टर-लीटर मोटरसाइकिल है जिसे अब एक नई TFT स्क्रीन और बूमरैंग साइज के LED डेटाइम रनिंग लैम्प के साथ पेश किया गया है. ये दोनों ही फीचर बड़ी 390 Duke से लिए गए हैं. 250 Duke की कीमत अब 2.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. नए LED हेडलैम्प से रात में बेहतर रोशनी मिलेगी और डेटाइम रनिंग लाइट से सड़क ठीक से दिखाएगी.
इसमें जो नई स्क्रीन दी गई है वो कलरफुल यूनिट है जो एलसीडी की जगह लेती है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है जो हेडसेट और मोबाइल फोन से कनेक्ट हो सकती है. इसे बाएं हैंडलबार पर स्विच क्यूब्स के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. हालांकि, आउटगोइंग मॉडल भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता था.
2024 KTM 250 Duke के फीचर्स:
इन दो फीचर एडिशन के अलावा, नई 250 Duke में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह 249.07 cc इंजन के साथ आती है जो लिक्विड-कूल्ड है. KTM ने इसे LC4C इंजन कहा है, यह 9250 rpm पर 30.57 bhp की मैक्सिमम पावर और 7250 rpm पर 25 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट दे सकती है. इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो बायडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर है.
KTM 250 Duke के लिए स्टील ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. ब्रेकिंग ड्यूटी 320 mm डिस्क द्वारा की जाती है जो रेडियली माउंटेड कैलिपर है और पीछे की तरफ फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 240 mm डिस्क है. सुपरमोटो मोड के साथ एक डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है जो रियर व्हील पर ABS को डिसेबल कर देता है. इसके 17 इंच के अलॉय व्हील में कोई बदलाव नहीं किया गया है.