menu-icon
India Daily

खरीदनी है पहली कार तो 1000cc वाली ये कार रहेंगी बेस्ट, देखें लिस्ट

1000cc Cars List: अगर आप अपने लिए नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छी गाड़ियों के ऑप्शन्स दे रहे हैं जो 1000cc से कम की क्षमता के साथ आती है. इनकी शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Best 1000cc Cars in India
Courtesy: Alto

1000cc Cars List: कई लोग जब अपने लिए नई गाड़ी लेने का प्लान करते हैं तो वो कई बातों पर विचार करते हैं. अगर आप नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप 1000cc से कम के इंजन वाले कार भी चेक कर सकते हैं.  ये कारें न केवल चलाने में किफायती हैं, बल्कि शहर की बिजी रोड्स पर इन्हें चलाना भी आसान होता है. यहां हम भारत में उपलब्ध 1000cc से कम की 5 बेहतरीन कारों के बारे में बता रहे हैं जो आपको पसंद आ सकती हैं. 

यूनिक फीचर्स, ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ लोगों के बीच ये काफी लोकप्रिय हैं. इस लिस्ट में मारुति सुजुकी से लेकर रेनाल्ट क्विड तक कई कार शामिल हैं. चलिए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में.

कार का नाम ट्रांसमिशन कीमत (लाख में)
Maruti Suzuki Alto K10 मैनुअल/एएमटी 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये तक
Maruti Suzuki WagonR मैनुअल/एएमटी 5.55 लाख रुपये से 7.38 लाख रुपये तक
Renault Kwid मैनुअल/एएमटी 4.70 लाख रुपये से 6.45 लाख रुपये तक
Maruti Suzuki Fronx मैनुअल/ऑटोमैटिक 9.73 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये तक
Hyundai Venue मैनुअल/डीसीटी 10 लाख रुपये से 13.48 लाख रुपये तक

Maruti Suzuki Alto K10 स्पेसिफिकेशन:

  • इंजन: 998cc

  • गियरबॉक्स: 5 स्पीड मैन्युअल/5 स्पीड AMT

  • माइलेज: 24.39– 24.9 किलोमीटर प्रति लीटर (पेट्रोल) / 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम (सीएनजी)

  • एयरबैग्स: डुअल फ्रंट एयरबैग्स

  • फ्यूल टाइप: पेट्रोल/सीएनजी

  • सीटिंग क्षमता: 5

  • बॉडी टाइप: हैचबैक

Maruti Suzuki WagonR स्पेसिफिकेशन:

  • इंजन: 998cc

  • गियरबॉक्स: 5 स्पीड मैन्युअल/5 स्पीड AMT

  • माइलेज: 24.35– 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर (पेट्रोल) / 33.48 किलोमीटर प्रति किलोग्राम (सीएनजी)

  • एयरबैग्स: डुअल फ्रंट एयरबैग्स

  • फ्यूल टाइप: पेट्रोल/सीएनजी

  • सीटिंग क्षमता: 5

  • बॉडी टाइप: हैचबैक

Renault Kwid स्पेसिफिकेशन:

  • इंजन: 999cc

  • गियरबॉक्स: 5 स्पीड मैन्युअल/5 स्पीड AMT

  • माइलेज: 21.7– 22 किलोमीटर प्रति लीटर 

  • एयरबैग्स: डुअल फ्रंट एयरबैग्स

  • फ्यूल टाइप: पेट्रोल

  • सीटिंग क्षमता: 5

  • बॉडी टाइप: हैचबैक

Maruti Suzuki Fronx स्पेसिफिकेशन:

  • इंजन: 998cc

  • गियरबॉक्स: 5 स्पीड मैन्युअल/6 स्पीड ऑटोमैटिक

  • माइलेज: 20.02– 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर 

  • एयरबैग्स: डुअल फ्रंट एयरबैग्स

  • फ्यूल टाइप: पेट्रोल

  • सीटिंग क्षमता: 5

  • बॉडी टाइप: क्रॉसओवर

Hyundai Venue स्पेसिफिकेशन:

  • इंजन: 998cc

  • गियरबॉक्स: 5 स्पीड मैन्युअल/7 स्पीड डीसीटी

  • माइलेज: 20.36 किलोमीटर प्रति लीटर 

  • एयरबैग्स: 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड

  • फ्यूल टाइप: पेट्रोल

  • सीटिंग क्षमता: 5

  • बॉडी टाइप: कॉम्पैक्ट एसयूवी