menu-icon
India Daily

कैसे कैलकुलेट किया जाता है Car Insurance का प्रीमियम? समझिए आसान भाषा में 

Car Insurance Premium: अगर आप अपनी कार के लिए कार इंश्योरेंस लेना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसे कैलकुलेट करने का तरीका बता रहे हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
How to calculate car insurance premium

Car Insurance Premium: मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार, चाहे आप नया व्हीकल खरीदें या पुराना, आपके लिए कार इंश्योरेंस लेना बेहद जरूरी है. इसके अलावा आप एक कॉम्प्रीहेंसिव कार इंश्योरेंस कवर भी खरीद सकते हैं. इस तरह का कार इंश्योरेंस आपके व्हीकल को दुर्घटना, आग, चोरी, साइक्लोन, फ्लड आदि से डैमेज कवर देता है. यहां हम आपको कार इंश्योरेंस प्रीमियम क्या होता है और इसे कैसे कैलकुलेट किया जाता है, ये बता रहे हैं. 

कार इंश्योरेंस प्रीमियम क्या है? कार इंश्योरेंस प्रीमियम वह अमाउंट होता है जो आप अपनी इंश्योरेंस कंपनी को इंश्योरेंस कवरेज के बदले नियमित आधार पर देते हैं. इसका पेमेंट हर महीने या छह महीने में किया जाता है. कार मालिक को किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए कार इंश्योरेंस लेने की सलाह दी जाती है. 

एक बार जब आप अपने प्रीमियम का भुगतान कर देते हैं, तो आपकी इंश्योरेंस कंपनी इंश्योरेंस पॉलिसी की कवरेज शुरू कर देती है और अगर कभी आपको किसी तह की दिक्कत आती है तो कंपनी आपको कवरेज भी देती है. हर इंश्योरेंस कंपनी के रेट्स अलग-अलग होते हैं. 

कार इंश्योरेंस प्रीमियम को कैसे कैलकुलेट करें? अपनी कार के इंश्योरेंस प्रीमियम की कैलकुलेशन के लिए, आप कार इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर का का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक ऑनलाइन टूल होता है जिसकी मदद से आप प्रीमियम का पता लगा सकते हैं. कार इंश्योरेंस का पता लगाने के लिए आपको कार मॉडल, वेरिएंट, रजिस्ट्रेशन ईयर, RTO जैसी डिटेल्स चाहिए होती हैं. इसके बाद ही आपको कार इंश्योरेंस प्रीमियम का पता चलता है. 

सबसे पहले आपको किसी ऐसी वेबसाइट पर जाना है जहां से आप कार प्रीमियम जानना चाहते हैं. ऑनलाइन कई वेबसाइट्स उपलब्ध हैं. 

  • इसके बाद आपको अपना नाम, फोन नंबर, मेल आईडी आदि डालनी होगी. 

  • इसके बाद आपको IDV Value चुननी होगी. आपको यह ध्यान रखना होगा कि जितनी इस वैल्यू को बढ़ाएंगे उतना ही प्रीमियम भी बढ़ जाएगा. 

  • इसके बाद कुछ जरूरी सवाल पूछे जाएंगें जिनमें ये भी होगा कि आप कैसे इंश्योरेंस लेना चाहते हैं, कॉम्प्रिहेंसिव या फिर थर्ड पार्टी. 

  • इन सब के बाद आपको कार का इंश्योरेंस प्रीमियम पता चल जाएगा.