भूपेंद्र कुमार राय, India Daily Live (डिजिटल) में चीफ सब एडिटर हैं. वह स्पोर्ट्स डेस्क की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. साल 2017 में से ही डिजीटल मीडिया के सिपाही हैं. ETV Bharat, (हैदराबाद), Zee News और फिर News 24 होते हुए अब इंडिया डेली लाइव पहुंचे हैं. क्रिकेट खेलने और देखने के शौक को पेशा बनाया. स्पोर्ट्स की खबरें कवर करते हैं. हेल्थ-लाइफस्टाइल में अच्छी खासी पकड़ है. राजनीतिक उठापटक में भी दिलचस्पी रखते हैं. चुनौतियां पसंद हैं. सतत सीखने की इच्छा बेहतर होने का साधन है