Chardham Yatra 2024: चार धाम यात्रा के पहले ही दिन व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है. यात्रियों को पाली से चट्टी तक जाने वाली सड़क में जाम की स्थिति झेलनी पड़ रही है. यह सड़क यात्रियों से खचाखच भर जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि सड़क एक ओर पहाड़ी और दूसरी ओर गहरी खाई है. इसके साथ ही इस संकरे मार्ग पर खचाखच भीड़ है. इसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर लोगों में डर का माहौल बन गया है.
10 मई को केदारनाथ धाम, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं. वहीं, बद्रीनाथ के कपाट 12 मई को खुलेंगे. यात्रा की शुरुआत होते ही प्रशासन और सरकार की तैयारियों की पोल खुल गई है. यात्रा मार्ग पर चारों तरफ यात्रियों की भीड़ नजर आ रही है. इससे जाम की स्थिति पैदा हो गई है. जानकी चट्टी से यमुनोत्री तक जाने वाले पैदल मार्ग पर भीड़ है. इसके साथ ही यमुनोत्री हाईवे पर भी जगह-जगह जाम के चलते श्रद्धालु परेशान दिखाई दे रहे हैं. उनको मार्ग खुलने के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है.
भीषण जाम लगने के बाद हरकत में आई पुलिस अब व्यवस्था बनाने में जुट गई है. जाम के चलते धामों की यात्रा का शेड्यूल भी गड़बड़ा गया है.
When profit becomes priority for govt. , safety of devotees is compromised. One small accident can take many lives.
This is imbalance. Dhami govt. should think beyond profit & focus on safety of pilgrims before something goes wrong.
📍 Yamunotri Dham#Kedarnath#CharDhamYatra pic.twitter.com/aoGKARiE7M
— Himalayan Hindu (@himalayanhindu) May 11, 2024