menu-icon
India Daily

जानिए क्यों अपने भाई और बहन के साथ रथ पर सवार होकर निकलते हैं जगत के नाथ, क्या है इस यात्रा की पौराणिक कथा?

Lord Jagannath Rath Yatra: पुराणों में जगन्नाथपुरी को धरती का बैंकुंठ कहा गया है. यहां भगवान श्रीकृष्ण स्वयं बहन सुभद्रा और भइया बलराम के साथ विराजमान हैं. पुरी में हर साल जगन्नाथ यात्रा निकाली जाती है. इसमें भगवान श्रीकृष्ण अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ नगर भ्रमण को निकलते हैं और नगरवासियों का हालचाल लेते हैं. सबसे पहले वे अपनी मौसी के घर जाते हैं और फिर कुछ दिन वहां बिताकर वापस मंदिर आते हैं. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की पौराणिक कथा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
jagannath
Courtesy: pexels

Lord Jagannath Rath Yatra: अषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाती है. यह यात्रा क्यों निकाली जाती है, इसको लेकर कई सारी किदवंतियां हैं. एक किदवंती है कि गुंडीचा में भगवान श्रीकृष्ण की मौसी हैं. यहां पर भगवान श्रीकृष्ण अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ जाते हैं. अपनी मौसी के घर पर वे 10 दिनों तक ठहरते हैं. वहीं, दूसरी किदवंती है कि भगवान श्रीकृष्ण की बहन सुभद्रा जब अपने मायके लौटती हैं तो वे नगर भ्रमण की इच्छा जताती है. इस पर उनके भाई बलराम और श्रीकृष्ण रथ से नगर घूमने जाते हैं. उसी दिन से इस यात्रा का प्रारंभ माना गया है. 

पद्मपुराण के अनुसार भी यही कथा सामने आती है कि भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ रथ पर सवार होकर अपनी मौसी के यहां गुंडिचा मंदिर में कुछ दिन ठहरे थे. यहां पर भगवान खूब पकवान खाते हैं और फिर बीमार पड़ जाते हैं. इसके बाद उनका इलाज किया जाता है और स्वस्थ होने के बाद फिर से वे लोगों को दर्शन देते हैं. यहां पर तीन अलग-अलग रथों पर यात्रा की शुरुआत होती है. इसमें सबसे आगे बलरामजी का रथ, उसके बाद देवी सुभद्रा का और सबसे पीछे भगवान जगन्नाथ जी का रथ होता है. भगवान जगन्नाथ को जगत का नाथ कहा गया है. इस यात्रा के दौरान वे अपनी प्रजा का हालचाल भी लेते हैं. 

क्या है रथ यात्रा का महत्व?

हिंदू धर्म के अनुसार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने मात्र से व्यक्ति के पाप नष्ट हो जाते हैं. रथ यात्रा के मार्ग पर झाड़ू लगाने से दरिद्रता नष्ट हो जाती है. रथ को खींचने से हर मनोकामना पूरी हो जाती हैं. इस यात्रा से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है. 

नीलमाधव के रूप में लिया था जन्म 

एक मान्यता यह भी है कि पुरी में भगवान विष्णु ने पुरुषोत्तम नीलमाधव के रूप में अवतार लिया था और यहां पर वे सबर जनजाति के पूज्य देवता बन गए थे. सबर जाति के देवता होने के कारण यहां भगवान जगन्नाथ का रूप कबीलाई देवताओं के अनुसार ही है . ओडीशा के जगन्नाथ मंदिर की महिमा विश्व प्रसिद्ध है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.