Mangala Gauri Vrat 2024: मंगला गौरी व्रत आज, जानिए क्यों है यह खास?
Mangala Gauri Vrat 2024: 22 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है. सावन महीने में 23 जुलाई को पहला मंगला गौरी व्रत रखा जा रहा है. इस दिन माता गौरा का पूजन किया जाता है. मान्यता है कि माता गौरा का पूजन करने से हर प्रकार की समस्या का हल हो जाता है. इस कारण इस दिन विधि-विधान से माता पार्वती का पूजन करना चाहिए.
Mangala Gauri Vrat 2024: सावन 2024 की शुरुआत सोमवार से हुई है. इसके अगले ही दिन 23 जुलाई को मंगलवार के दिन मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा. इस दिन माता गौरी का पूजन किया जाता है. मंगला गौरी व्रत करने से जीवन की सभी समस्याओं का समाधान होता है. अगर किसी की कुंडली में मंगल दोष है या फिर किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न हो रही है तो उसके मंगला गौरी व्रत करना चाहिए. इस व्रत को करने से हर प्रकार की समस्या का समाधान हो जाता है. इस व्रत को कुछ महिलाएं सुखी दांपत्य जीवन के लिए भी रखती हैं.
मंगला गौरी व्रत माता पार्वती को समर्पित है. सावन के सभी सोमवार और मंगलवारों को दिनों को बेहद ही खास माना जाता है. सोमवार और मंगलवार दोनों ही दिन व्रत रखा जाता है. सोमवार को भगवान शिव और मंगलवार को माता पार्वती का व्रत रखा जाता है. इस दिन अगर कुंवारी लड़की व्रत रखती है तो उसे अच्छा वर प्राप्त होता है. इस दिन माता पार्वती के साथ ही भगवान शिव की भी उपासना फायदेमंद होती है.
मंगला गौरी व्रत शुभ मुहूर्त
23 जुलाई को सावन का पहला मंगलवार पड़ रहा है. इस दिन आयुष्मान, सौभाग्य और त्रिपुष्कर योग का निर्माण हो रहा है. धार्मिक मान्यता के अनुसार त्रिपुष्कर योग में पूजन करने से तीन गुना फल प्राप्त होता है. इस दिन सुबह 9 बजकर 15 से 10 बजकर 54, सुबह 10 बजकर 54 से दोपहर 12 बजकर 33 तक, दोपहर 12 बजकर 33 से दोपहर 2 बजकर 12 तक, दोपहर 3 बजकर 51 से शाम 5 बजकर 30 तक शुभ मुहूर्त रहेगा.
ऐसे करें पूजन
आज नहाने के बाद साफ वस्त्र धारण करें. इसके बाद व्रत का संकल्प लें और माता गौरी का पूजन करें. देवी माता को श्रंगार की सारी सामग्री अर्पित करें. इसके साथ ही उनको लाल पुष्प चढ़ाएं. माता को भोग में फल,मिष्ठान और खीर का भोग लगाएं. माता को नैवेद्य, अक्षत, सुपारी अर्पित करें. इसके साथ ही घी का दीपक भी जलाएं. अंत में माता की आरती करें. इस दिन माता के साथ ही भगवान शिव का भी पूजन करें.
मंगला गौरी व्रत का महत्व
मंगला गौरी व्रत से जीवन में खुशहाली आती है. इसके साथ ही पूरे लाइफ में सुख-समृद्धि बनी रहती है. पूरे सावन में मंगला गौरी की उपासना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही व्यक्ति के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. अविवाहित लड़कों व लड़कियों के विवाह में आ रहीं बाधाएं दूर होती हैं. संतान की सभी परेशानियां भी दूर होती हैं.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.