Bageshwar Dham Sarkar Temple: कुछ समय से बागेश्वर धाम सरकार मंदिर काफी सुर्खियों में है. इसी मंदिर में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगता है. बालाजी के रूप में यहां हनुमान जी विराजमान है. इस मंदिर का इतिहास बेहद ही पुराना है. कहा जाता है कि इसी बालाजी मंदिर में हनुमान जी के दादाजी भगवानदास गर्ग की समाधि है. ऐसा माना जाता है कि ये एक सिद्ध पुरुष थे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दावा किया है कि उनकी तपस्या और गुरु दादाजी महाराज के आशीर्वाद से उन्हें आगे की अनुभूति होती है. माना जाता है कि इस मंदिर में आकर अगर कोई मन से कुछ मानता है तो उनकी अर्जी जरूर पूरी होती है. इस मंदिर में लोग अपनी अर्जी लगाते हैं.
हर मंगलवार को बालाजी महाराज के दरबार में पेशी लगाई होती है. लोगों को महाआरती में शामिल होना होता है और अपनी पेशी पूरी करनी होती है. इस दिन ही यहां प्रेत दरबार भी लगाया जाता है. आपको ये जानकर हैरानी जरूरी होगी कि जो भी श्रद्धालु यहां आते हैं वो अलग-अलग समस्याओं के लिए तीन अलग-अलग रंग के कपड़े में नारियल बांधकर चढ़ाते हैं. इसी तरह की कुछ और मान्यताएं भी जिनके बारे में आपको इस वीडियो में पता चलेगा.