Savan Horoscope : सावन का महीना बेहद ही पवित्र और पावन होता है. यह भगवान शिव को समर्पित होता है. यह महीना कुछ राशि वालों के लिए लिए बेहद ही शानदार रहने वाला है. सावन के महीने में सर्वार्थ सिद्धि योग, प्रीति योग, कुबेर राजयोग, बुधादित्य योग व शुक्रादित्य राजयोग, आयु्ष्मान योग और नवपंचम राजयोग के साथ ही गजकेसरी राजयोग बनने जा रहा है.
इस महीने में सूर्य कर्क राशि में मौजूद रहेंगे. मंगल वृषभ राशि में, शनि वक्री अवस्था में कुंभ राशि मे, देवगुरु बृहस्पति वृषभ राशि में, राहु मीन राशि में और केतु कन्या राशि में विराजमान रहेंगे. इसके साथ ही बुध सिंह राशि में मौजूद रहेंगे. ग्रहों की शुभ चाल और दुर्लभ योगों के चलते सावन का महीना कुछ राशि वालों की किस्मत पलटकर रख देगा. आइए जानते हैं कि सावन का महीना किन राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा.
मेष राशि वालों के लिए सावन का महीना अच्छा रहने वाला है. ग्रहों की चाल इस राशि वालों को फायदा देगी. आपकी तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे. इस दौरान आप प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं. जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उनको कई नए टास्क मिलेंगे. छोटी-छोटी मुश्किलों को आप आसानी से पार कर सकते हैं. आपकी लव लाइफ में रोमांस बना रहेगा. आपको अकस्मिक धन लाभ होगा.
सिंह राशि वालों के लिए सावन का यह महीना बेहद ही शानदार रहने वाला है. इस दौरान ग्रहों और नक्षत्रों की चाल शुभ योग का निर्माण करेगी. आपको अपने फ्रेंड्स का सपोर्ट मिलेगा. स्वास्थ्य में भी आपको सुधार देखने को मिलेगा. व्यापारियों को नया व्यापार शुरू करने के लिए कोई डील मिल सकती है. घर में सुख और शांति बनी रहेगी. धार्मिक कार्यों में आपका मन नहीं लगेगा.
सावन के महीने में ग्रहों की चाल से शुभ योगों का निर्माण होगा. धनु राशि वालों के लिए यह समय बेहद ही लाभकारी सिद्ध होगा. जीवन की मुश्किलों का अंत होगा और नए मौके मिलेंगे. करियर में आपका स्ट्रगल रंग लाएगा. प्रमोशन के भी योग बन रहे हैं. जंक फूड से आपको दूर रहना होगा. हेल्थ पर आपको फोकस रखना होगा. आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.