Mercury Transit: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बुध ग्रह के गोचर का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. कुछ के लिए काफी शुभ होता है तो कुछ के लिए यह कुछ मुश्किल भरा समय लेकर आता है. जून माह मे शुक्र, बुध और सूर्य जैसे बड़े ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं और ये तीनों ग्रह एक ही राशि मिथुन में विराजमान होने वाले हैं. बुध स्वयं मिथुन राशि के स्वामी हैं और वे 14 जून की रात्रि 11 बजकर 9 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. मिथुन राशि में प्रवेश करते ही वे भद्र राजयोग बनाएंगे.
माना जाता है कि कुंडली में बुध प्रथम, चतुर्थ, सातवें और 10वें भाव में अपनी राशि मिथुन या कन्या में विराजमान होते हैं तो भद्र राजयोग का निर्माण होता है. भद्रा राजयोग बेहद शुभ योग है. इसके बनने से नौकरी और कारोबार में सफलता मिलती है. इसके साथ ही धन व ऐश्वर्य में वृद्धि होती है. वैवाहिक जीवन भी सुखमय होता है और व्यापार में भी आपको तरक्की मिलती है. इसके साथ ही समाज में भी खूब मान और सम्मान मिलता है. आइए जानते हैं कि भद्र राजयोग किन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है.
वृषभ राशि वालों के लिए भद्र राजयोग काफी शानदार रहने वाला है. इसके बनने से आय के नए स्रोत बनते हैं. नौकरी पेशा वालों के प्रमोशन और इंक्रीमेंट में चांस बनते हैं. इसके साथ ही धन की आवक भी बढ़ जाती है. पैसों की तंगी दूर होती है और व्यापार में भी मुनाफा होता है. इस राजयोग से मिलने वाले सभी शुभ फल वृषभ राशि वालों को मिलेंगे. इस राशि वालों को अचानक से धन लाभ होगा.
कन्या राशि वालों के लिए ग्रहों के राजकुमार अच्छा समय लेकर आए हैं. इस दौरान ये लोग नौकरी और कारोबार में खूब तरक्की करेंगे. व्यावसायिक स्थिति अच्छी होगी. नौकरी की तलाश भी पूरी होगी. इस दौरान जीवनसाथी के साथ रिश्ते मधुर हो जाएंगे. आमदनी के नए स्रोतों से आपको धनलाभ होगा. इसके साथ ही 14 जून से आपको करियर में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. आपके सभी कार्य बिना किसी विघ्न और बाधा के संपन्न होंगे.
बुध के गोचर से तुला राशि वालों का भाग्योदय हो जाएगा. विद्यार्थियों के लिए यह टाइम बेहद ही लकी रहेगा. कार्यों में आ रहीं बाधाएं दूर होंगी. समाज में आपको खूब ज्यादा मान और सम्मान मिलेगा. इसके साथ ही धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा. पैतृक संपत्ति से भी आपको धन लाभ होगा. कार्यों में आपको मनचाही सफलता देखने को मिलेगी. आपको वैवाहिक जीवन सुखमय होगा और बकाया पैसा वापस होगा.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.