Rahu-Budh Yuti 2024 : राहु और केतु एक मायावी, पापी, तिलिस्मी व छाया ग्रह हैं. ये करीब डेढ़ साल लगभग 18 महीने में अपनी राशि परिवर्तन करते हैं. आगामी 7 मार्च को ग्रहों के राजकुमार बुध राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. अभी बुध ग्रह कुंभ राशि में विराजमान हैं. आगामी 7 मार्च को ये अपनी राशि परिवर्तन कर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. बुध के मीन राशि में प्रवेश करते ही वहां पहले से ही मौजूद राहु के साथ उनकी युति बन जाएगी. राहु और बुध की युति जड़त्व योग बनाती है. करीब 15 साल बाद मीन राशि में राहु और बुध की युति बनेगी. यह 7 मार्च से लेकर 26 मार्च तक रहेगी. इसके बाद बुध ग्रह मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे.
ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में राहु और बुध की युति बनती है, उन्हें आर्थिक नुकसान, दुख और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. हालांकि यह योग व्यक्ति को चालाक बनाता है और कम्युनिकेशन स्किल को भी अच्छा करता है. माना जाता है कि अगर बुध अस्त न होकर केंद्रेश और त्रिकोणेश होकर केंद्र या त्रिकोण पर जड़त्व योग बनाए तो यह राजयोग का भी कारण बनता है. 7 मार्च को जब बुध मीन राशि में प्रवेश करेंगे तो इससे कुछ राशि वालों को जबरदस्त लाभ होगा. आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनको बुध के मीन राशि में गोचर से लाभ होगा.
मिथुन राशि वालों के लिए राहु और बुध की यह युति बेहद अच्छा समय लेकर आने वाली है. इस दौरान आपके कारोबार में विस्तार होगा. भाइयों का सहयोग मिलेगा और घर व परिवार में भी मांगलिक कार्यों का आयोजन होगा. वस्त्र और उपहार आदि मिल सकते हैं. नौकरी में परिवर्तन के साथ ही दूसरे स्थान पर जाने के योग बन रहे हैं. आयात-निर्यात के कारोबार में लाभ मिलेगा. माता का सानिध्य भी प्राप्त होगा. वाहन सुख में वृद्धि होगी और नौकरी में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा.
सिंह राशि वाले आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. घर-परिवार में सुख और सुविधाओं का विस्तार होगा. जीवनसाथी के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे. कार्यक्षेत्र में भी परिवर्तन संभव है. माता का सानिध्य आपको मिलेगा. लाभ में भी वृद्धि की संभावना है. नौकरी में अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. यह समय आपके लिए काफी लाभकारी रहेगा.
इस युति के बनने के बाद से आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. नया मकान और वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. नौकरी में परिवर्तन की संभावना है आपको दूसरे स्थान पर जाना पड सकता है. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. धन लाभ होने की संभावना है. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भी यह समय काफी अच्छा रहने वाला है.
धनु राशि वालों को परिवार का सहयोग मिलेगा. परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी पुराने मित्र के साथ रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में वृद्धि संभव है. आपको उपहार की प्राप्ति होगी. 12 दिसंबर तक का समय धनु राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.