Saturn Retrograde : शनि ग्रह को न्यायाधीश कहा जाता है. ज्योतिषशास्त्र में शनिदेव को काफी विशेष स्थान दिया गया है, क्योंकि ये कर्मफलदाता हैं. साल 2024 में शनि ग्रह कुंभ राशि में विराजमान हैं. इस साल शनि राशि परिवर्तन नहीं करेंगे, लेकिन वे अपनी चाल में अवश्य परिवर्तन लाएंगे.
आगामी 30 जून को शनि ग्रह अपनी चाल में परिवर्तन करने जा रहे हैं. अभी शनि देव कुंभ राशि में मार्गी हैं. 20 जून को वे इसी राशि में वक्री हो जाएंगे. शनि की चाल बदलने से बेहद ही शुभ संयोग बनने जा रहा है. इस शुभ संयोग से कई राशि वालों को बंपर लाभ होने की उम्मीद है. आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जो शनि की चाल में परिवर्तन से लाभान्वित होंगी.
मेष राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में अनुकूल वातावरण मिलेगा. दोस्तों के सहयोग से आपके मुश्किल कार्य भी सरल हो जाएंगे. व्यापार में भी अचानक लाभ की उम्मीद है. मन में प्रसन्नता रहेगी. व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं. दांपत्य जीवन में सुख प्राप्त करेंगे. भूमि या फिर वाहन की खरीदारीी के योग बन रहे हैं. किसी नए काम की शुरुआत हो सकती है.
मिथुन राशि वालों के लिए स्थितियां उनके अनुकूल हो जाएंगी. आर्थिक लाभ होगा. इसके साथ ही कार्यक्षेत्र व व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहने वाला है. व्यापार में लाभ मिलने के योग हैं. व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार का आपको सहयोग मिलेगा. आपके घर पर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है. नौकरी में भी आपको नए-नए अवसर मिलेंगे. आपके सीनियर्स आपसे प्रसन्न होंगे.
सिंह राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान आपको अपने दोस्तों का सहयोग मिलेगा. अधिकारियों का सानिध्य आपको प्राप्त होने वाला है. इस दौरान आप नई योजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं. उन्नति होने के साथ ही व्यापार में भी लाभ होगा. नया निवेश कर सकते हैं. लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. आर्थिक रूप से भी यह समय काफी अच्छा रहने वाला है.
कन्या राशि वालों के लिए भी शनि की चाल में परिवर्तन काफी अच्छा रहेगा. इस दौरान वर्कप्लेस पर आपके अनुकूल वातावरण बनेगा.सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहेंगे. नए विचारों से भरे रहेंगे. मुश्किल कार्य भी आसानी से पूरे होंगे. किसी अनुभवी से सलाह लेकर ही निवेश करें. कार्यक्षेत्र में आप नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे. दांपत्य जीवन सुखमय होगा.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.