Mercury Sets In Taurus: बुध को ज्योतिष में ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. इस वक्त बुध वृषभ राशि में विराजमान हैं. इसके साथ ही वे 2 मई रविवार की शाम 6 बजकर 10 मिनट पर इसी राशि में अस्त होने वाले हैं. वृषभ राशि में बुध के अस्त होने से कुछ राशि वालों का भाग्यदोय होने वाला है.
ग्रहों की चाल में परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. किसी के लिए यह शुभ तो किसी के लिए यह अशुभ रहता है. बुध करीब 24 दिनों तक इसी अवस्था में रहने वाले हैं. बुध का अस्त होना कुछ राशि वालों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए बुध का अस्त होना काफी अच्छा रहने वाला है.
कन्या राशि वालों के लिए बुध का अस्त होना काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान बॉस और सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. आर्थिक परेशानियों का अंत होगा. इसके साथ ही आपकी सेहत अच्छी रहेगी. विदेश यात्रा की संभावना है. रुके हुए आपके काम बनने लगेंगे.
इस राशि वालों के लिए बुध का अस्त होना काफी अच्छा रहने वाला है. इस राशि वालों की आय में वृद्धि होगी. इसके साथ ही अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपका समय काफी अच्छा रहने वाला है. घर में सुख और शांति का माहौल रहने वाला है. दोस्तों की मदद से जीवन में आ रहीं मुश्किलों का अंत होगा.
धनु राशि वालों के लिए बुध का अस्त होना काफी अच्छा रहने वाला है. सालों से रुके हुए काम बनने लगेंगे. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. घर में सुख और शांति का माहौल बना रहेगा. शनि के शुभ प्रभाव से करियर में प्रमोशन मिलने की संभावना है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.