Mangal Gochar 2024: मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. मंगल अभी अपनी राशि में मेष में विराजमान हैं. ये आगामी 12 जुलाई 2024 तक अपने मूल त्रिकोण राशि में ही विराजमान रहेंगे. ज्योतिष के अनुसार कोई भी ग्रह अपना पूर्ण फल तभी देता है, जब वह अपनी युवावस्था में होता है. मंगल अभी जल्द ही युवावस्था में जाने वाले हैं. करीब 9 दिनों तक मंगल युवावस्था में रहेंगे.
आगामी 18 जून को मंगल अंश बल 12 से 18 डिग्री के बीच होंगे. इसका अर्थ है कि इस दौरान मंगल पूर्ण युवावस्था में होंगे.यह कारक तत्वों से संबंधित 100 प्रतिशत फल प्रदान करते हैं. मंगल का युवावस्था में जाना कुछ राशि वालों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनको युवा मंगल शुभ फल प्रदान करेंगे.
मकर राशि वालों को मंगल भूमि संबंधित कार्यों में सफलता प्रदान करेगा. मंगल आपके चौथे भाव में उपस्थित रहेंगे. इस कारण आपको अचल संपत्ति की प्राप्ति होगी. परिवार के साथ आपका अच्छा समय बीतेगा. आपको अपना गुस्सा कंट्रोल करके रखना होगा.प्रॉपर्टी लेने का सपना है तो वह पूरा होगा. दशम भाव में मंगल की दृष्टि पड़ने से आपकी प्रोफेशनल लाइफ शानदार हो जाएगी. आप अपने कार्यों की शुरुआत नए उत्साह और उमंग के साथ करेंगे. कोई सरकारी प्रोजेक्ट आपको मिल सकता है. आपके मान और सम्मान में वृद्धि होगी. रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा.
मंगल इस राशि के तीसरे भाव में विराजमान हैं. इस भाव में मंगल कारक होता है, इस कारण लंबे समय से चली आ रहीं समस्याओं का अंत हो जाएगा. युवा मंगल आपके जीवन में अनंत खुशियां लाएंगे. इसके साथ ही आपके पराक्रम, साहस में वृद्धि करेंगे. आपके अंदर नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होगी और सफलता मिलेगी. आर्मी और पुलिस आदि से जुडे़ लोगों को बंपर लाभ मिलेगा. इस राशि वालों का स्वास्थ्य भी काफी शानदार रहेगा. शत्रुओं से आपको निजात मिलेगा. आपको हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी. करियर में भी आपको खूब लाभ मिलेगा. कर्जे से छुटकारा मिलेगा. रुके हुए कार्य पूरे होंगे.
मीन राशि वालों के दूसरे भाव में मंगल विराजमान रहने वाले हैं. मीन राशि वालों को अपार धन और संपदा मिलेगी. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. पिछले दिनों से चली आ रही आर्थिक समस्या का समाधान होगा. पैतृक संपत्ति के विवाद हल होंगे. परिवार के साथ आपका समय अच्छा बीतेगा. शेयर मार्केट में खूब लाभ आपको मिलेगा. परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद समाप्त होंगे. अपनी वाणी पर आपको विशेष ध्यान रखना होगा. संतान प्राप्ति के भी योग हैं.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.