menu-icon
India Daily

आज शनि पर लगेगा ग्रहण, भारत सहित इन देशों में दिखेगा अद्भुत नजारा

Saturn Lunar Eclipse: आज ब्रह्मांड में आपको अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. आज की रात शनि चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इसको भारत सहित कई देशों में देखा जा सकेगा. आज के दिन शनि चंद्रमा के पीछे छिपेगा. वैज्ञानिक दृष्टि यह अद्भुत खगोलीय घटना को आप बिना किसी उपकरण के देख सकते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
moon
Courtesy: freepik

Saturn Lunar Eclipse: आज मध्य रात्रि में शनि पर ग्रहण लगने जा रहा है. इस नजारे को बिना किसी उपकरण की सहायता से भी देखा जा सकता है. इस खगोलीय घटना को वैज्ञानिकों द्वारा 'लूनर ऑकल्टेशन ऑफ सैटर्न' कहा जाता है. इसमें शनि ग्रह चंद्रमा के पीछे कुछ मिनटों के लिए छिप जाता है. इस दौरान चंद्रमा के किनारे से शनि का घेरा ही नजर आएगा. चांद अपने ओट में शनि ग्रह को छिपा लेगा. 

24 और 25 जुलाई की मध्य रात्रि घटित होने वाली यह घटना कुछ घंटों में ही समाप्त हो जाएगी. शनि के चंद्रमा के पीछे छिप जाने से चंद्रमा के किनारे से शनि का रिंग नजर आने लगता है. वहीं, अगर ज्योतिषीय गणनाओं की मानें तो महज 15 मिनट के अंदर ही चंद्रमा शनि ग्रह को पूरी तरह से ढक लेगा. इसके साथ ही ग्रहण की शुरुआत हो जाएगी. 

18 साल दिखने वाला यह नजारा

वैज्ञानिक दृष्टि कोण से यह नजारा 24 जुलाई की रात्रि लगभग 1 बजकर 30 पर शुरू हो जाएगा. इसके बाद 15 मिनट के बाद लगभग 1 बजकर 45 पर चंद्रमा शनि ग्रह को पूरी तरह से ढक लेगा. इसके 45 मिनट बाद करीब 2 बजकर 25 पर शनि ग्रह चंद्रमा के पीछे से निकलता हुआ नजर आएगा. इस दुर्लभ घटना को 18 साल बाद देखा जा रहा है. 

कुछ राशि वालों पर भी होगा इसका असर

इस खगोलीय घटना का अरर कुछ राशि वालों पर भी होने वाला है. यह ग्रहण 5 राशि वालों को सबसे अधिक प्रभावित करेगा. इसमें कुंभ, मकर, मीन, कर्क और वृश्चिक राशि वाले शामिल रहेंगे. इन राशि वालों को सावाधानी बरतने की आवश्यकता है. भारत के साथ ही यह दुर्लभ नजारा श्रीलंका, नेपाल, चीन, म्यांमार आदि में भी देखने को मिलेगा. इसके बाद इस साल 14 अक्टूबर को यह नजारा फिर से देखने का मिल सकता है. 

बिना उपकरण के देखा जा सकता है नजारा

शनि का चंद्रग्रहण मतलब लूनर ऑकल्टेशन ऑफ सैटर्न तब होता है, जब अपनी गति से चल रहे दो ग्रह रास्ता बदलते हैं तो शनि चंद्रमा के पीछे से उगता हुआ दिखता है, इसमें सबसे पहले शनि की रिंह (छल्ले ) नजर आते हैं.