इन 5 राशि वालों पर मेहरबान रहते हैं शनिदेव, देते हैं शुभफल
ज्योतिष में शनिदेव को न्याय को और कर्मफलदाता माना गया है. कुछ ऐसी राशियां हैं, जिनपर शनिदेव मेहरबान रहते हैं.
शनिदेव को न्याय और कर्मफलदाता माना जाता है. शनिदेव लोगों को उनके कर्मों के आधार पर शुभ और अशुभ फल प्रदान करते हैं. शनि की कुदृष्ट लोगों को के जीवन में कष्ट और परेशानियां लाती है. वहीं, शनि की शुभ दृष्टि व्यक्ति का राजपाठ, वैभव, धन संपत्ति व मान सम्मान प्रदान करती है. कुंडली में शुभ शनि व्यक्ति को उच्च पद प्रदान करते हैं. शनि सभी ग्रहों में सबसे मंद गति से चलने वाले हैं. इस कारण लोगों के जीवन पर इन असर कई दिनों तक रहता है. शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या जब भी किसी व्यक्ति पर आती है तो उसके जीवन में कई प्रकार की परेशानियां आने लगती हैं. वहीं, कई ऐसी भी राशियां हैं, जिनपर शनिदेव मेहरबान रहते हैं.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों पर भी शनिदेव की विशेष कृपा बनी रहती है. इस राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनिदेव वृषभ राशि वालों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं.
तुला राशि
तुला राशि को शनिदेव की उच्च राशि माना जाता है. अगर तुला राशि के जातकों की कुंडली में शनि शुभ ग्रह के साथ और स्थान पर बैठ जाते हैं तो काफी शुभ फल प्रदान करते हैं. इस राशि वालों को अधिक दिनों तक कष्ट नहीं झेलने पड़ते हैं.
धनु राशि
इस राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं. शनि और गुरु की आपस में मित्रता है. इस कारण इस राशि वालों पर शनिदेव मेहरबान रहते हैं. धनु राशि वालों को शनिदेव सुख-समृद्धि और धन दौलत प्रदान करते हैं.
मकर राशि
मकर राशि वालों पर शनिदेव मेहरबान रहते हैं. इस राशि के स्वामी स्वयं शनिदेव हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब शनिदेव गोचर करते हैं तो कुछ राशि वालों पर साढ़ेसाती शुरू हो जाती है. वहीं, कुछ से खत्म हो जाती है. मकर राशि वालों को शनि कष्ट नहीं देते हैं. मकर राशि वालों से शनिदेव जल्दी प्रसन्न होते हैं.
कुंभ राशि
कुंभ राशि भी शनिदेव की प्रिय राशि है. इस राशि के पर शनिदेव हमेशा मेहरबान रहते हैं. इन जातकों में कभी भी धन की कोई कमी नहीं रहती है.