पैसे की होगी बारिश और बढ़ेगा मान-सम्मान, बुध होने जा रहे हैं इन 5 राशि वालों पर मेहरबान

Mercury Transit: बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. ये आगामी 29 जून को राशि परिवर्तन कर रहे हैं. ऐसे में बुध मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे. बुध के कर्क राशि में प्रवेश करने से कुछ राशि वालों की किस्मत का ताला खुल जाएगा. ये राशि वाले इस दौरान बंपर लाभ कमाएंगे. आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए बुध का गोचर अच्छा समय लेकर आएगा. 

freepik

Mercury Transit: ज्योतिष के अनुसार, जब भी कोई ग्रह अपनी चाल में बदलाव करता है तो इसका असर सभी 12 राशि वालों पर पड़ता है. किसी पर यह शुभ तो किसी पर इसका असर अशुभ पड़ता है. इस जून के महीने में बुध अपनी राशि दोबारा बदलने जा रहे हैं. आगामी 29 जून की दोपहर 12 बजकर 13 पर बुध ग्रह कर्क राशि में गोचर कर जाएंगे. बुध के कर्क राशि में गोचर करने से कुछ राशि वालों का भाग्योदय हो जाएगा. 

ज्योतिष में बुध को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. बुध अभी मिथुन राशि में मौजूद हैं. आगामी 29 जून को वे इस राशि को छोड़ देंगे. बुध की चाल से कुछ राशि वालों के जीवन में जबरदस्त बदलाव देखने को मिलेगा. ऐसे में इन राशि वालों का लाभ ही लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं कि बुध के राशि परिवर्तन से किन राशि वालों को लाभ होगा. 

मेष राशि 

मेष राशि वालों के लिए बुध का गोचर काफी शानदार समय लेकर आएगा. इस राशि के तीसरे और छठवें भाव के स्वामी बुध हैं. अब वे इसके चौथे भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं. बुध के कर्क राशि में प्रवेश करने से मेष राशि वालों को नौकरी में तरक्की मिलेगी और व्यापार में खूब लाभ होगा. यह गोचर पूरी तरह से आपके अनुकूल रहेगा. इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति भी शानदार रहेगी. 

मिथुन राशि 

मिथुन राशि वालों के लग्न और चतुर्थ भाव के स्वामी बुध हैं. अभी बुध इस राशि वालों के दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं. इस दौरान व्यापारी अपनी बुद्धिमानी और चतुराई के माध्यम से खूब लाभ कमाएंगे. इस अवधि में आपको खूब धन लाभ होगा. नौकरी करते हैं तो आपको खुशखबरी मिल सकती है. 

कन्या राशि 

बुध कन्या राशि वालों के 10वें और लग्न भाव के स्वामी हैं. अब ये इस राशि के 11वें भाव में गोचर कर रहे हैं. इस अवधि में इन लोगों को खूब लाभ होगा. इनको व्यवसाय में खूब लाभ होगा. इस अवधि में आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. नौकरी करते हैं तो आपको अच्छा इंक्रीमेंट मिल सकता है. 

तुला राशि 

तुला राशि वालों के 12वें और 9वें भाव में बुध के स्वामी बुध हैं. कर्क राशि में बुध का गोचर 10वें भाव में हो रहा है. व्यापारियों के लिए भी यह समय अनुकूल रहने वाला है. आपको व्यापार में खूब मुनाफा देखने को मिलेगा. आपको परिवार का खूब सहयोग मिलेगा. धन की आवक भी बढ़ेगी. रोजगार में तरक्की होगी. 

मीन राशि 

मीन राशि वालों के चौथे और सातवें भाव के स्वामी बुध हैं. बुध का यह गोचर इस राशि वालों के पंचम भाव में हो रहा है. इस दौरान जो जातक व्यवसाय करते हैं उनको काफी अधिक लाभ मिलेगा. व्यापारी अपने व्यापार का विस्तार कर सकते हैं. कार्यस्थल पर आपके अच्छे प्रदर्शन से उच्चाधिकारी प्रसन्न होंगे. इससे आपको तरक्की मिलेगी. 

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.