Delhi Assembly Elections 2025

सावन में ये पौधे लगाना होता है शुभ, बरसने लगती है भगवान शिव की कृपा

Sawan 2024: सावन का महीना भगवान शिव को प्रिय होता है. इस महीने में माता पार्वती और भगवान शिव का पूजन करने से लाइफ से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. इस महीने में कुछ पौधों का रोपण करना बेहद ही शुभ माना गया है. बरसात का यह मौसम पौधे लगाने की दृष्टि से अच्छा माना जाता है, लेकिन अगर आप इस दौरान धर्म के अनुसार कुछ पौधों को लगाते हैं तो इससे पर्यावरण को तो फायदा होता ही है और साथ ही भगवान शिव का भी आशीर्वाद मिलता है. 

pexels
India Daily Live

Sawan 2024: सावन का महीना बेहद पवित्र और पावन होता है. सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन हर मनोकामना पूरी करता है. वहीं, ज्योतिषीयों की मानें तो सावन के महीने में कुछ पौधों का रोपण भी काफी फायदेमंद होता है. इससे भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हुआ है और यह 19 अगस्त  तक रहने वाला है. इस सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं. 

सावन का यह महीना बरसात के मौसम में आता है. यह मौसम पेड़-पौधों के बढ़ने का अच्छा समय भी होता है. इस कारण सावन के महीने में पौधरोपण करना चाहिए. वहीं, शास्त्रों के अनुसार भी इस माह में कुछ पौधों को लगाना काफी शुभ माना गया है. आइए जानते हैं कि वह कौन से पौधे हैं, जो सावन के महीने में लगाने चाहिए. 

शमी का पौधा

शमी का पौधा बेहद पवित्र होता है. यह भगवान शिव ,शनिदेव और भगवान गणेश को बेहद प्रिय होता है. धार्मिक कार्यों में भी यह पौधा काफी प्रयोग होता है. शमी की पत्तियों में एंटी माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं. इस पेड़ की पत्ती भगवान शिव को अर्पित की जाती है. सावन में शमी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. 

पीपल का पौधा

पीपल के पौधे में भगवान विष्णु का वास माना जाता है. सावन के महीने में पीपल का पौधा लगाना शुभ होता है. आयुर्वेद में भी पीपल के पेड़ को गुणकारी और लाभदायक बताया गया है. पीपल को लगाना काफी फायदेमंद माना गया है. 

चंपा का पौधा

चंपा का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इस महीने में अगर आप चंपा के पौधे को लगाते हैं तो भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. यह फूल सफेद-पीले रंग का होता है. इसकी खुशबू तनाव दूर करने में मददगार होती है. 

केले का पौधा

केले का पौधा भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय होता है. सावन में अगर आप इस पौधे को लगाते हैं तो  भगवान शिव के साथ ही भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. 

बेल का पौधा

बेलपत्र भगवान शिव को काफी अधिक प्रिय होता है. सावन के महीने में बेलपत्र भगवान शिव को अर्पित किया जाता है. इस पौधे को सावन के महीने से लगाने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. 

तुलसी का पौधा 

सावन के महीने में तुलसी के पौधे को लगाना काफी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि तुलसी का पौधा भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है. इस कारण इसको सावन के महीने में लगाने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है. 

आक का पौधा

आक के पौधे में शिव का वास माना जाता है. भगवान शिव को आंकडे़ का फूल काफी अधिक पसंद होता है. यह बैंगनी और सफेद रंग का पाया जाता है. सावन के महीने में इस  पौधे को लगाने से भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.