हथेली पर मौजूद हैं ये तीन निशान तो समझ लें कि आप जरूर बनेंगे धनवान
Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथ की रेखाएं व्यक्ति के भविष्य से जुड़े कई राज खोलती हैं. ज्योतिषियों की मानें तो अगर आपकी हथेली पर ये तीन निशान मौजूद हैं तो किस्मत जीवनभर आपका साथ देगी और आपको धनवान बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है.
Palmistry: हाथ के रेखाओं में इंसान की तक्दीर होती है. ज्योतिष के जानकार आपके हाथ की रेखाओं को पढ़कर आपके भविष्य का अध्ययन कर सकते हैं. हाथ में तिल, निशान या रेखाओं का कुछ न कुछ मतलब अवश्य होता है. हथेली पर बनने वाली ये रेखाएं आपके जीवन में घटने वाली घटनाओं का कारण बनती हैं. लाइफ में करियर, लव, पैसा, सेहत आदि के बारे में आप हाथ को देखकर बता सकते हैं.
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे निशान होते हैं, वे अगर आपके हाथ में मौजूद हैं तो आपको धनवान होने से कोई नहीं रोक सकता है. आपकी हथेली पर बनने वाले ये निशान आपकी किस्मत को तय कर देते हैं. आइए जानते हैं वे कौन से चिह्न हैं, जो आपके लिए काफी शुभ होते हैं.
क्रॉस का निशान
अगर आपकी हथेली पर क्रॉस (X) का निशान है, तो यह आपके भाग्यशाली होने का संकेत है. यह निशान गुरु पर्वत के नीचे होना चाहिए. जिन लोगों के हाथ में यह शुभ निशान होता है, उन्हें धन कमाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है.
भगवान गणेश का प्रिय निशान
जिस किसी की हथेली पर स्वास्तिक का चिह्न होता है. उन लोगों को जीवन में कभी भी दुर्भाग्य का सामना नहीं करना पड़ता है. भगवान गणेश का ऐसे लोगों पर पूरा आशीर्वाद होता है. बुध पर्वत, गुरु पर्वत के साथ ही ठीक अंगूठे के नीचे स्वास्तिक का होना काफी शुभ माना जाता है. यह आपकी अच्छी किस्मत होने का संकेत है. मान्यता है कि जिसके हाथ में स्वास्तिक का चिह्न होता है, उसके घर में धन-दौलत के भंडार भरे रहते हैं.
मछली का बनना
अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर मछली का निशान होता है, वह व्यक्ति करियर में बुलंदियों को छूता है. ऐसे व्यक्तियों का भाग्य खूब साथ देता है. इन लोगों के जीवन में खुशहाली बनी रहती है. इनकी लव लाइफ हमेशा ही शानदार रहती है. मछली के निशान को हाथ होना लकी माना जाता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.