Ganga Dussehra 2024: हिंदू धर्म मां गंगा को एक पवित्र नदी माना जाता है. गंगा का जल पवित्र और पावन है. इसके स्पर्श मात्र से व्यक्ति पवित्र हो जाता है. मान्यता है कि ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को माता गंगा धरती पर आई थीं. इस कारण ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन गंगा नदी में डुबकी लगाने मात्र से सभी पापों का अंत हो जाता है. मान्यता है कि जब माता गंगा धरती पर आई थीं. उस समय हस्त नक्षत्र था. 16 जून गंगा दशहरा के दिन भी हस्त नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है. इस दिन कुछ मंत्रों के जाप मात्र से 7 जन्मों के पाप धुल जाते हैं.
साल 2024 में ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 16 जून को है. इस दिन गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन माता गंगा का पूजन करने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. जब मां गंगा धरती पर आईं तब यहां की बंजर जमीन उपजाऊ बनी और क्षेत्र में हरियाली छा गई. इसी दिन से गंगा दशहरा मनाने की शुरुआत हो गई.
1- ॐ नमो भगवती हिलि हिलि मिलि मिलि गंगे मां पावय पावय स्वाहा॥
2- गंगा गंगेति यो ब्रूयात, योजनानाम् शतैरपि। मुच्यते सर्वपापेभ्यो, विष्णुलोके स गच्छति॥
3- गंगा गंगेति यो ब्रूयात, योजनानाम् शतैरपि। मुच्यते सर्वपापेभ्यो, विष्णुलोके स गच्छति॥
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.