menu-icon
India Daily

कुंडली में अगर मंगल हैं भारी तो लग सकती है ये बीमारी, ऐसे दूर करें दोष

 Mangal Dosh: कुंडली में मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव देने से कई प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं. मंगल को ग्रहों का सेनापति और भूमिपुत्र कहा जाता है. ग्रहों की चाल के माध्यम से किसी व्यक्ति के भविष्य का निर्धारण होता है. वहीं, ग्रहों का अशुभ फल जीवन में कई प्रकार की समस्याओं को पैदा करता है. अगर मंगल जैसा ग्रह किसी को अशुभ फल देता है तो वह उसकी प्रोफेशन, पर्सनल लाइफ को चौपट कर सकता हैं. आइए जानते हैं कि खराब मंगल की क्या निशानियां हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
mars
Courtesy: freepik

Mangal Dosh: ज्योतिष में मंगल को लाल ग्रह और भूमि पुत्र कहा गया है. इसके साथ ही इनको ग्रहों का सेनापति माना गया है. मंगल का शुभ प्रभाव व्यक्ति को जीवन में आनंद देता है. वहीं, इसका अशुभ प्रभाव विवाह सुख को भी छीन लेता है. मंगल के अशुभ प्रभाव से व्यक्ति को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. मंगल की खराब स्थिति व्यक्ति को गुस्सैल बनाती है. इसके साथ ही रक्त संबंधी परेशानियां देती है. 

शुभ मंगल व्यक्ति को साहसी और लीडर बनाता है. नेतृत्व करने की भी क्षमता को व्यक्ति के अंदर मंगल जाग्रत कर सकता है. कुंडली के 10वें भाव में मंगल का होना शुभ माना जाता है. सूर्य और बुध मिलते हैं तो मंगल शुभ परिणाम देते हैं. धर्म का पालन न करने से भी मंगल अशुभ प्रभाव देता है. चौथे और आठवें भाव में मंगल का होना अशुभ माना जाता है. मंगल के अशुभ फल देने से कुछ बीमारियों का भी खतरा बना रहता है. आइए जानते हैं कि मंगल के अशुभ प्रभाव से कौन सी बीमारियां हो सकती हैं. 

मंगल के अशुभ प्रभाव से होती हैं ये बीमारियां

मंगल के अशुभ प्रभाव से नेत्र रोग, हाई ब्लड प्रेशर, फोड़े-फुंसी हो जाती हैं. इसके साथ ही मंगल के अशुभ प्रभाव से गठिया का रोग भी इंसान को परेशान करता है. मंगल का अशुभ प्रभाव खून से संबंधित बीमारियों को जन्म देता है. इसके साथ संतान उत्पत्ति में भी समस्या आती है. ऐसे व्यक्ति को बार-बार बुखार आता रहता है. इससे किडनी में पथरी भी हो जाती है. 

इन उपायों से शुभ प्रभाव देगा मंगल 

मंगल को शुभ बनाने के लिए रोज हनुमान जी का पूजन करें. इसके साथ ही गुड़ का सेवन करें. भाई और मित्रों से व्यवहार अच्छा रखें. क्रोध न करें. तांबा, गेहूं, गुड़, माचिस और लाल कपड़े का दान करें. मसूर की दाल का दान करें. मीठी तंदूरी रोटी का दान करें. भूलकर भी अधिक क्रोध न करें. गाय पर लाल वस्त्र ओढ़ाएं. इन सभी छोटे-छोटे उपायों से मंगल ग्रह का शुभ प्रभाव प्राप्त होने लगता है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.