Sawan 2024: सावन का महीना बेहद ही पवित्र पावन होता है. भगवान शिव के पूजन के लिए यह महीना काफी खास होता है. मान्यता है कि इस महीने में भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन जीवन के सभी कष्टों से आपको मुक्ति दिला सकता है. सावन के महीने में कुछ कार्यों को वर्जित बताया गया है.इसी प्रकार इस महीने में कुछ रंगों का प्रयोग करने की मनाही होती है.
मान्यता है कि सावन में इन रंगों के कपड़ों को पहनने से आपको जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. खासकर जब आप पूजन में हैं तो इन रंगों के कपड़ों से बचें. कुछ ऐसे रंग वर्णित हैं, जिनके कपड़े आपको सावन के महीने में पहनने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं कि वे कौन से रंग हैं, जिनके कपड़े सावन के महीने में आपको नहीं पहनने चाहिए. हालांकि अगर आप किसी ऐसी नौकरी में जहां पर आपको इन्हीं रंगों की ड्रेस पहननी पड़ती है तो सिर्फ इस रंग के कपड़े पूजा के समय न पहनें.
सावन में काले रंग के कपड़ों को पहनने से बचना चाहिए. किसी भी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम में काले रंग के कपड़े पहनना वर्जित बताया गया है. इस कारण कोशिश करें कि काले रंग के कपडों को आप सावन में पहनने से बचें.
पूजन में कभी भी खाकी रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. अगर आप किसी ऐसे विभाग में हैं, जहां खाकी रंग के कपड़े पहनना आवश्यक है तो कम से कम पूजन के समय इन रंगों के कपड़ों से बचें. इस रंग के कपड़े पहनकर पूजन करना शुभ नहीं माना गया है.
सावन के महीने में भूरे रंग के कपड़ों को पहनने से बचना चाहिए. भगवान शिव की पूजा में इस रंग के कपड़ों को पहनने की मनाही है. इस रंग के कपड़ों का शुभ नहीं माना गया है.
सावन के महीने में हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ माना गया है. मान्यता है कि अगर सावन में आप हरे रंग के कपड़े पहनते हैं तो इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और आपके ऊपर उनकी कृपा बनी रहती है. इसके साथ ही इस महीने में लाल रंग के कपड़ों का उपयोग करना भी शुभ माना जाता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.