Lord Hanuman: भगवान हनुमान को कलयुग का जाग्रत देव माना गया है. हनुमान जी की कृपा से व्यक्ति उन कामों को भी कर सकता है. जो एक आम इंसान के लिए कठिन होते हैं. ऐसे लोगों पर संकट कभी भी नहीं आता है. भगवान हनुमान को संकटमोचन कहा जाता है. मान्यता है कि बजरंगबली की आराधना करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है.
ज्योतिष के अनुसार कुछ ऐसी राशियां होती हैं, जिनपर हनुमान जी की कृपा बनी रहती है. इन राशि वालों को सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है. भगवान हनुमान की कृपा से इन राशि वालों को हर क्षेत्र में सफलता मिलती है. आइए जानते हैं कि किन राशि वालों पर भगवान हनुमान की कृपा रहती है.
इस राशि के स्वामी मंगल हैं. इस कारण मेष राशि वालों पर भगवान हनुमान की कृपा बनी रहती है. भगवान हनुमान के आशीर्वाद के चलते इन सभी को भौतिक सुख की प्राप्ति होती है. ये लोग निडर और साहसी होते हैं, इस कारण जोखिम लेने से घबराते नहीं हैं. ये लोग विपरीत परिस्थितयों में शांत रह सकते हैं. ऐसे लोगों को भगवान हनुमान की पूजा करनी चाहिए. इससे जीवन में सुख और समृद्धि आती है.
सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं और सूर्य भगवान हनुमान के गुरु भी हैं. इस कारण यह राशि भगवान हनुमान को काफी अधिक प्रिय है. इस राशि वालों पर भगवान हनुमान की कृपा बनी रहती है. इस राशि के लोग भगवान हनुमान की कृपा से हर मुसीबत का सामना कर सकते हैं. इस राशि वालों को नियमित रूप से हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए.
वृश्चिक राशि के स्वामी भी मंगल ग्रह होते हैं. ऐसे में इस राशि वालों पर भी भगवान हनुमान की कृपा बनी रहती है. इस राशि वालों को भगवान हनुमान का पूजन करना चाहिए. उनकी पूजा से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं. इसके साथ ही इन लोगों को कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि भगवान हनुमान को प्रिय है. इसके स्वामी शनिदेव हैं. शनिदेव भगवान हनुमान के मित्र हैं. इस कारण कुंभ राशि वालों पर भगवान हनुमान जी की कृपा बनी रहती है. बजरंगबली की कृपा से इन राशि वालों को हर कार्य में सफलता मिलती है. इसके साथ ही जीवन में सुख और समृद्धि आती है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.