Swapna Shastra: मनुष्य नींद में अवचेतन अवस्था में चला जाता है. इस समय पर वह सपने देखता है. सपने बहुत अच्छे और बहुत भयानक दोनों प्रकार के हो सकते हैं. स्वप्न शास्त्र में हर सपने का कोई न कोई मतलब बताया गया है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक जो भी सपने हम देखते हैं, उनका असर हमारे जीवन में घटित होने वाली घटनाओं पर भी पड़ता है.कई सपने ऐसे भी होते हैं, जो हम जागते में देखते हैं और वहीं चीजें हमारे अवचेतन मन के माध्यम से सपनों के रूप में सामने आ जाती हैं. वहीं, कुछ सपने बेहद अलग और अंजान होते हैं.
स्वप्न शास्त्र में इन्हीं अलग और अंजान सपनों के बारे में बताया गया है. जैसे कई बार हम किसी जानवर को सपने में देख लेते हैं. अगर वह जानवर खूंखार है तो हम डर भी जाते हैं. वहीं, कभी पालतू जानवरों को भी सपनों की दुनिया में देख लेते हैं. जब हम सपने में किसी जानवर को देखते हैं तो हमको ये पता नहीं होता है कि यह सपना शुभ है या अशुभ, तो आइए जानते हैं कि सपने में कौन सा जानवर देखना शुभ होता है.
अगर आपको सपने में गाय दिखती है तो यह सपना काफी शुभ माना जाता है और यह इस बात का संकेत है कि आपको जल्द ही धन और मान व सम्मान की प्राप्ति होगी. अगर सपने में सफेद गाय दिखे तो इसका अर्थ होता है कि आपको चीनी या फिर चांदी के व्यापार में लाभ मिलेगा. चितकबरी गाय देखना भी शुभ होता है. यह भी व्यापार में लाभ दिलाता है. अगर गाय का दूध निकलते हुए दिखे तो इसका अर्थ होता है कि आपको संपत्ति या व्यापार में लाभ होगा.
सपने में अगर आपको सफेद बिल्ली दिखे तो इस सपने का अर्थ है कि आपको रुका हुआ धन मिलेगा और मालामाल हो जाएंगे. सपने में सफेद बिल्ली का दिखना अचानक से धन प्राप्ति के संकेत होते हैं.
सपने में शेर दिखे तो समझ लें कि आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे. इसके साथ ही कोई मुकदमा चल रहा है तो उसमें आपको जीत मिलने के भी संकेत हैं. अगर आप शेर-शेरनी को जोड़े में देखते हैं तो यह आपके खुशहाल शादीशुदा जीवन का संकेत है.
सपने में हाथी दिखे तो समझ लें कि आपके जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ने वाली है. आप वाहन खरीद सकते हैं. हाथी और हथिनी का जोड़ा देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी होने वाली है.
अगर आप खुद को घोड़े पर चढ़ते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है कि जीवन में आपको जल्दी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही आपको प्रमोशन मिल सकता है.
अगर आप सपने में मधुमक्खी का छत्ता देखते हैं तो यह भी धन लाभ का संकेत है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.