Shubh Ashubh: कई लोग कुत्तों को घर पर पालते हैं पर वहीं कुछ लोगों को कुत्तों से काफी अधिक डर लगता है. कुत्तों से जुड़े कई ऐसे संकेत होते हैं, जिनसे जीवन में होने वाले शुभ और अशुभ का पता लगाया जा सकता है. अक्सर आपने देखा होगा कि कुत्ते कभी बेवजह भौंकने या रोने लगते हैं. कभी पूंछ हिलाने लगते हैं तो कभी नीचे लोटने लगते हैं. कुत्ते द्वारा किए जाने वाले इन कामों का एक खास संकेत होता है. माना जाता है कि इन संकेतों का संबंध आपके जीवन में घटने वाली शुभ और अशुभ घटनाओं से होता है.
कुत्तों का घर में आने को शुभ माना जाता है. इनका जिक्र कई धर्मग्रंथों में भी किया गया है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो सफेद कुत्ते को भगवान हनुमान का प्रतीक माना जाता है. अगर ऐसा कुत्ता घर में आता है तो यह काफी शुभ होता है. वहीं, काला कुत्ता शनिदेव का प्रतीक होता है. अगर कुत्ता शांत स्वभाव में घर में घुसे तो ऐसा शुभ संकेत होता है. वहीं, कुत्ता आक्रामक रूप से दिखे तो यह अशुभ संकेत होता है. इसके साथ ही भूरे कुत्ते मंगल ग्रह प्रतीक माना जाता है. इस कुत्ते का घर में आना शुभ माना जाता है. अगर कुत्ता रात में घर में घुस आए तो यह अशुभ संकेत है, इसके साथ ही कुत्ते का घर में घुसकर भौंकना भी अशुभ संकेत है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.