प्रजा से मिलने निकलेंगे उज्जैन के राजा, हर सोमवार खुद उपवास करेंगे महाकाल
Sawan 2024: सावन के महीने में उज्जैन के राजा बाबा महाकाल की सवारी निकलती है. इस दौरान वे अपने भक्तों का हाल जानते हैं. महाकाल की पहली सवारी 22 जुलाई दिन सोमवार को निकाली जाएगी.वहीं, आखिरी शाही सवारी 2 सितंबर को भ्रमण पर निकलेगी. इस सावन के महीने में प्रत्येक सोमवार को महाकाल स्वयं भी उपवास रखेंगे. आइए जानते हैं कि भगवान महाकाल की सवारी कब-कब निकलेगी.
Sawan 2024: सावन के महीने में उज्जैन के राजा बाबा महाकाल की सवारी निकाली जाती है. इस दौरान भगवान महाकाल अपने भक्तों से मिलने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते हैं. महाकालेश्वर मंदिर से निकाली जाने वाली इस सवारी के लिए तैयारियां हो चुकी हैं. पहली सवारी सावन के पहले सोमवार 22 जुलाई को निकाली जाएगी.
मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन के राजा भगवान महाकाल की सवारी इस बार बैलगाड़ी पर निकलेगी. सावन के पहले सोमवार से सवारी की शुरुआत होगी. इसके बाद प्रत्येक सोमवार को प्रभु की सवारी निकलेगी. इस साल सावन के महीने में कुल 5 सोमवार पड़ रहे हैं. इस बार सावन के महीने में कुल 5 सवारी और भाद्रपक्ष माह में 2 सवारियां निकलेंगे. मान्यता है कि भगवान महाकाल के दर्शन के लिए ये 7 दिन बेहद अहम होंगे. इसमें से पहली सवारी 22 जुलाई और आखिरी शाही सवारी 2 सितंबर को निकाली जाएगी.
महाकाल भी रखेंगे उपवास
सावन के सभी सोमवार के दिनों में भगवान महाकाल भी उपवास रखेंगे. इसमें बाबा की पहली सवारी 22 जुलाई, दूसरी सवारी 29 जुलाई, तीसरी सवारी 5 अगस्त, चौथी सवारी 12 अगस्त, पांचवीं सवारी 19 अगस्त और छठवीं सवारी 26 अगस्त और अंतिम शाही सवारी 2 सितंबर को निकाली जाएगी.
इन रास्तों से निकलेंगे महाकाल
मध्य प्रदेश की नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन से होते हुए महाकाल लोक, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी से होते हुए रामघाट शिप्रा तट पर पहुंचेगी. सवारी वापसी में रामानुज कोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती समाज मन्दिर, सत्यनारायण मन्दिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार होते हए श्री महाकालेश्वर मंदिर वापस आएगी.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.