Premanand Ji Maharaj: श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज, जिन्हें आमतौर पर प्रेमानंद जी महाराज के नाम से भी जाना जाता है, इस समय भारत में सबसे जानें माने और सम्मानित गुरुओं में से एक हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 13.4 मिलियन फॉलोअर्स, यूट्यूब पर 8.89 मिलियन सब्सक्राइबर और फेसबुक पर 957K फॉलोअर्स के साथ, प्रेमानंद जी महाराज सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं. बता दें की उनके सभी सोशल मीडिया हैंडल का नाम 'भजन मार्ग' है, जिससे प्रेमानंद जी लगभग हर एक वीडियो में लोगों को सलाह देते हैं.
सनातनी गुरु तब खबरों में आए जब विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, रवि किशन, हेमा मालिनी, ग्रेट खली, मोहन भागवत, बी प्राक, रतन राजपूत, रितु राठी जैसी कई बड़ी हस्तियां अपने जीवन के सबसे बड़े सवालों को लेकर उनके पास आए.
प्रेमानंद जी महाराज ने सोशल मीडिया पर सम्मान पाने में जो मुख्य कारण बताए हैं, उनमें से एक यह है कि वे हर धर्म का सम्मान करते हैं और कभी भी लोगों को सनातन धर्म अपनाने के लिए नहीं कहते है.
बता दें की, प्रेमानंद जी महाराज का जन्म 1972 में कानपुर के सरसौल ब्लॉक के एक छोटे से गाँव में हुआ था. कम उम्र से ही, उनमें अध्यात्म के लिए एक मजबूत झुकाव विकसित हो गया था. बेहद कम लोग ये बात जानते है की प्रेमानंद जी महाराज के दादा भी एक संन्यासी थे, जिन्होंने उन्हें आध्यात्मिकता और आजीवन ब्रह्मचर्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रभावित किया था.
कुछ समय पहले, प्रेमानंद जी महाराज के इंस्टाग्राम हैंडल, भजन मार्ग पर एक वीडियो अपलोड किया गया था, जिसमें आध्यात्मिक गुरु ने अपने पिता श्री शंभू पांडे के बारे में बात की थी. वीडियो में, प्रेमानंद जी महाराज ने खुलासा किया कि वह अपने घर से भाग गए थे जब वह सिर्फ एक किशोर थे और तीन दिन बाद उनके पिता ने उन्हें कहीं पाया. अपने पिता के उन्हें पकड़ने के बाद, प्रेमानंद महाराज ने स्वीकार किया कि उन्हें डर था कि उनके पिता उन्हें डांटेंगे. हालाँकि, जब उनके पिता ने उन्हें अपने घर वापस जाने के लिए कहा, तो उन्होंने यह कहकर मना कर दिया:
"हमारी ये जिंदगी भगवान के नाम है, हम न तो घर जाएंगे न आपकी बात मानेंगे."