menu-icon
India Daily

Pradosh Vrat 2024: दीर्घायु और सुख समृद्धि देता है यह व्रत, जानें कब है फरवरी का अंतिम प्रदोष?

Pradosh Vrat 2024 : हर माह में दो प्रदोष व्रत आते हैं. जो त्रयोदशी के दिन रखे जाते हैं. साल 2024 की फरवरी का आखिरी प्रदोष व्रत की तिथि को लेकर काफी कंफ्यूजन है. आइए जानते हैं कि माघ माह का आखिरी प्रदोष व्रत कब है. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
lord shiva

Pradosh Vrat 2024 : हर माह के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. यह व्रत माता पार्वती और भगवान शिव को समर्पित होता है. अभी माघ माह का शुक्ल पक्ष चल रहा है. माघ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि जल्द ही आने वाली है. इस तिथि पर प्रदोष व्रत रखा जाएगा. प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन दीर्घायु और अच्छी सेहत प्रदान करता है. इसके साथ ही कुंवारे लोगों को अच्छा वर भी प्रदान होता है. 

कब है फरवरी माह का आखिरी प्रदोष?

हिंदू पंचांग के अनुसार 21 फरवरी 2024 की सुबह 11 बजकर 27 पर त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ हो रहा है. यह तिथि 22 फरवरी 2024 की दोपहर 01 बजकर 21 तक रहने वाली है. इस कारण प्रदोष व्रत 21 फरवरी को रखा जाएगा, क्योंकि माघ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रदोष काल 21 फर वरी दिन बुधवार को पड़ेगा. बुधवार को पड़ने के कारण इसको बुध प्रदोष के नाम से जाना जाता है.

प्रदोष व्रत पर ऐसे करें पूजन

प्रदोष व्रत के दिन सुबह सूर्योदय के समय स्नान और अन्य क्रियाओं से निवृत्त होकर साफ और स्वच्छ वस्त्र धारण करें. इसके बाद जल से आचमन कर व्रत का संकल्प लें. इसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती का विधि-विधान से पूजन करें. इसके बाद प्रदोष काल में भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन करें. प्रदोष की कथा पढ़ें. इसके साथ ही शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, शमी पत्र आदि अर्पित करें. इसके साथ ही आप 'ओम नमः शिवाय' मंत्र की 11 माला का भी जाप कर सकते हैं. भगवान शिव की कृपा पाने के लिए  शिव चालीसा, शिवाष्टकम् स्त्रोत, शिव पुराण आदि का पाठ कर सकते हैं. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.