Sankashti Chaturthi 2024: साल 2024 की पहली संकष्टी चतुर्थी माह महीने में पड़ने जा रही है. इस दिन भगवान गणेश और सकट माता का पूजन किया जाता है. इसे सकट चौथ, वक्रतुण्डी चतुर्थी, माघी चौथ और तिलकुटा चौथ के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन माताएं अपने संतान की लंबी उम्र की कामना से व्रत रखती हैं. माघी चतुर्थी के दिन सकटमाता , भगवान गणेश और चंद्रदेव का पूजन करने का विधान है. इस दिन भगवान गणेश की उपासना करने से जीवन के सभी संकट टल जाते हैं. संकट को दूर करने की तिथि होने के चलते इसको संकष्टी चतुर्थी भी कहते हैं. इस दिन भगवान गणेश की उपासना करने से जीवन के सभी विघ्न दूर हो जाते हैं.
साल 2024 के माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी की शुरुआत 29 जनवरी सोमवार की सुबह 6 बजकर 30 में से हो रही है और यह 30 जनवरी की सुबह 8 बजकर 54 मिनट तक रहने वाली है. उदयातिथि के अनुसार संकष्टी चतुर्थी 29 जनवरी को ही मनाई जाएगी. इस दिन चंद्रोदय का समय रात्रि 9 बजकर 10 मिनट रहेगा.
इस दिन सबसे पहले सुबह नित्य कर्मों से निवृत्त होकर सूर्य को अर्घ्य दें. इसके बाद भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा किसी चौकी पर स्थापित करें. इसके बाद भगवान गणेश को तिलक लगाएं और उनको दूर्वा, जल, चावल, जनेऊ अर्पित करें. इसके साथ ही प्रभु को मोदक या फिर लड्डुओं का भोग लगाएं. संकट चौथ के दिन भगवान गणेश को तिल से बनी हुईं चीजों का भोग अवश्य लगाना चाहिए. इसके साथ ही धूप दीप के साथ भगवान गणेश के मंत्रों का जाप करें.
इस दिन सकट चौथ की कथा को भी पढ़ना चाहिए. इसके साथ भगवान गणेश के 12 नामों का जाप करना चाहिए. शाम के समय भी भगवान गणेश का पूजन करना चाहिए. इसके अलावा चंद्रमा को अर्घ्य देते समय जल में तिल अवश्य डालें. इस दिन गाय की सेवा भी करें. शाम को चंद्र दर्शन करके ही व्रत का पारण करना शुभ माना जाता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.