Kharmas 2024: हिंदू धर्म में सूर्य के गोचर का काफी अधिक महत्व होता है. सूर्य जब धनु और मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो उस दिन से खरमास की शुरुआत होती है. सूर्य किसी भी राशि में 1 माह तक रहते हैं. इस कारण 1 माह बाद खरमास समाप्त हो जाते हैं. इस माह में कुछ कामों को करने की मना ही होती है. माना जाता है कि खरमास में इन कामों को करने से जीवन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
सूर्य ने 14 मार्च की दोपहर 12 बजकर 46 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश किया था. सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करते ही खरमास की शुरुआत हो गई है. यह खरमास 13 अप्रैल 2024 को रात 9 बजकर 3 तीन मिनट से खत्म हो जाएगा. इस दौरान सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे. माना जाता है कि खरमास के दौरान कुछ कामों को करने की मनाही होती है. आइए जानते हैं कि खरमास में क्या काम नहीं करने चाहिए.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.