menu-icon
India Daily

Magh Month 2024: माघ माह प्रारंभ, जानें इस महीने क्या करें और क्या न करें?

Magh Month 2024: माघ के महीने में को बेहद ही पवित्र माना जाता है. साल 2024 में माघ माह की शुरुआत 26 जनवरी से हो रही है. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
LORD VISHNU

हाइलाइट्स

  • इसी माह में पड़ती है बसंत पंचमी
  • पौष माह की पूर्णिमा के बाद हो जाती है माघ महीने की शुरुआत

Magh Month 2024: पौष माह की पूर्णिमा के अगले दिन से ही माघ माह की शुरुआत हो जाती है. साल 2024 में माघ माह की शुरुआत 26 जनवरी 2024 से हो गई है. इसी माह में बसंत पंचमी पड़ती है. इसको शास्त्रों में काफी पवित्र माह माना गया है. मान्यता है कि इस माह में किए गए धार्मिक कार्यों से देवी और देवता प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं. साल 2024 में यह माह 26 जनवरी से शुरू होकर 24 फरवरी 2024 तक रहने वाला है. 

हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह साल का 11 वां महीना होता है. इस माह में भगवान श्रीकृष्ण, भगवान श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन विशेष रूप से फलदायी होता है. इस मास में संकष्टी चतुर्थी, गुप्त नवरात्रि, भीष्म एकादशी व्रत, मौनी अमावस्या जैसे त्योहार आते हैं. आइए जानते हैं कि इस माह क्या करें और क्या न करें. 

माघ माह में क्या करें

1- माघ महीने में गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए. 

2- इस माह माता तुलसी और शालिग्राम भगवान का पूजन करना चाहिए. 

3- इस माह में गीता का पाठ करना चाहिए.

4- इस महीने में आलस्य का त्याग करना चाहिए. 

5- माघ मास में ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करना चाहिए. 

6- राहु दोष से मुक्ति के लिए इस माह गर्म कपड़े या कंबल का दान करना चाहिए. 

7- माघ माह में काले तिल का दान करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है. 

इस महीने में क्या न करें

1- इस महीने में मूली का सेवन नहीं करना चाहिए. 

2- माघ मास में तामसिक भोजन और मदिरा का सेवन भी नहीं करना चाहिए. 

3- इस महीने असत्य नहीं बोलना चाहिए और किसी का अपमान भी नहीं करना चाहिए. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.