Guruwar Ke Upaye : गुरुवार के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 7 काम, हो जाएंगे कंगाल

Guruwar Ke Upaye : गुरुवार का दिन भगवान श्रीहरिविष्णु और बृहस्पति देव को समर्पित होता है. इस दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है. माना जाता है कि गुरुवार के दिन इन कामों को  करने से दरिद्रता और गरीबी आती है. 

Guruwar Ke Upaye : गुरुवार का दिन भगवान श्रीहरि विष्णु और बृहस्पतिदेव को समर्पित होता है. इस दिन भगवान विष्णु का पूजन करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इस दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है. माना जाता है कि कुछ ऐसे काम हैं, जिनको गुरुवार के दिन करने से जीवन में दुर्भाग्य आता है. इसके साथ ही आर्थिक स्थिति भी खराब होती है. 

जब किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर होती है. तो उसके विवाह में भी कई प्रकार की अड़चनें आती हैं. इस कारण ऐसे व्यक्ति को प्रत्येक गुरुवार के दिन केले के पेड़ का पूजन करना चाहिए. इसके साथ ही केले के पेड़ के नीचे घी के पांच दीपक जलाने चाहिए और जलाभिषेक करना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर नहाने से विवाह में आने वाली अडचनें दूर हो जाती हैं. वहीं, कई ऐसे काम होते हैं, जिनको गुरुवार के दिन करने की मनाही होती है. 

गुरुवार के दिन न करें ये 7 काम 

1- गुरुवार के दिन कर्ज लेने या फिर देने से बचना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति खराब होती है. 

2- गुरुवार के दिन दक्षिण दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए. इस दिन इस दिशा में यात्रा करने से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इससे दिशा शूल भी लगता है. 

3- इस दिन घर में पोछा नहीं लगाना चाहिए. इसके साथ ही कपड़े धोने से बचना चाहिए. 

4- गुरुवार के दिन नाखून और बालों को कटवाने से बचना चाहिए. ऐसा करने से गुरु की स्थिति कमजोर होती है. 

5- गुरुवार के दिन कैंची, ब्लेड और चाकू जैसी चीजों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. 

6- गुरुवार के दिन आपको अपने माता-पिता का अपमान नहीं करना चाहिए. इससे आपके करियर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. 

7- इस दिन साबुन से नहीं नहाना चाहिए. इसके साथ ही महिलाओं को बाल से धोने से भी बचना चाहिए. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.