menu-icon
India Daily

Guruwar Niyam: गुरुवार को नहीं करें ये 10 काम, वरना हो सकते हैं कंगाल

Guruwar Niyam: गुरुवार के दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है. मान्यता है कि इन कामों को करने से दुर्भाग्य आता है.

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
lord vishnu
Courtesy: pexels

हाइलाइट्स

  • गुरुवार के दिन नहीं काटने चाहिए नाखून
  • केले का न करें सेवन

Guruwar Niyam: गुरुवार का दिन भगवान श्रीहरि विष्णु को बेहद प्रिय होता है. मान्यता है कि गुरुवार के दिन आपको कुछ कार्यों को नहीं करना चाहिए. इन कार्यों को करने से जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. माना जाता है कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु कमजोर स्थिति में है तो उसे धन, ज्ञान, संतान आदि कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं, गुरु की अच्छी स्थिति व्यक्ति के जीवन में खुशियां लाती है.

गुरुवार का दिन बृहस्पति देव को समर्पित होता है. इस दिन भगवान श्री हरिविष्णु की उपासना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है. जो व्यक्ति गुरुवार के दिन इन कामों को करता है. उसके जीवन से धन चला जाता है और वह कंगाल हो सकता है. 

गुरुवार को इन कामों से करें परहेज

1- गुरुवार के दिन बाल, दाढ़ी और नाखू आदि नहीं काटने चाहिए. 

2- बृहस्पतिवार के दिन दक्षिण की दिशा में दिशाशूल होता है. इस कारण इस दिशा में यात्रा करना वर्जित माना जाता है. अगर गुरुवार के दिन दक्षिण दिशा में यात्रा करनी पड़े तो घर से विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करके या सुनकर और दही अथवा जीरा खाकर ही घर से निकलें. 

3- गुरुवार के दिन खाने में ऊपर से नमक नहीं डालना चाहिए. इस दिन खाने में ऊपर से नमक डालकर खाने से गुरु अस्त हो जाता है. 

4- बृस्पतिवार के दिन दूध और केला खाना वर्जित होता है. 

5- इस दिन बड़े-बुजुर्गों का अपमान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से भारी नुकसान होता है. 

6- इस दिन कपड़े धोना, पोछा लगाना आदि को वर्जित माना गया है, ऐसा करने से कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर होता है. 

7- इस दिन बाल धोने या फिर साबुन लगाकर नहाने से संपत्ति को नुकसान होता है. 

8- इस दिन खिचड़ी खाने या फिर किसी भी पीले पदार्थ खाने को वर्जित बताया गया है. 

9- गुरुवार के दिन न तो उधार लेना चाहिए और न  ही उधार देना चाहिए. 

10- इस दिन पूजा से जुड़ा कोई सामान, कैंची, चाकू, बर्तन आदि की खरीदारी भी नहीं करनी चाहिए. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.