भगवान श्रीकृष्ण का समधी था दुर्योधन, जानिए क्या है इसके पीछे की कहानी?
Lord Krishna 2024: भगवान श्रीकृष्ण और दुर्योधन के बीच एक खास रिश्ता था, लेकिन इस बात को कम ही लोग जानते हैं. भगवान श्रीकृष्ण ने पांडवों की ओर से लड़ाई भले ही की थी, लेकिन वे दुर्योधन के समधी था. हालांकि भगवान श्रीकृष्ण की बहन की शादी अर्जुन से हुई थी. इस कारण वे अर्जुन के साले थे.
Lord Krishna 2024: भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत के युद्ध में पांडवों का साथ दिया, जिस कारण पांडवों की जीत हुई. भगवान श्रीकृष्ण ने पांडवों का साथ धर्म के कारण दिया था. वहीं, भगवान श्रीकृष्ण की बहन सुभद्रा की शादी अर्जुन के साथ हुई थी. इस कारण अर्जुन और भगवान श्रीकृष्ण के बीच जीजा-साले का रिश्ता था. वहीं, उन्होंने दुर्योधन का साथ नहीं दिया, लेकिन दुर्योधन के साथ भी भगवान श्रीकृष्ण का समधी का रिश्ता था.
दुर्योधन और उसकी पत्नी भानुमती के दो बच्चे थे. इसमें पुत्र का नाम लक्ष्मण और पुत्री का नाम लक्ष्मणा था. वहीं, भगवान श्रीकृष्ण और जामवंति से एक पुत्र का जन्म हुआ था, जिसका नाम साम्ब था. दुर्योधन की पुत्री लक्ष्मणा भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र साम्ब से प्रेम करती थीं.भगवत पुराण के अनुसार दुर्योधन की पुत्री के स्वयंवर में भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र साम्ब ने उसका हरण कर लिया था. इस पर कौरवों नें साम्ब को बंदी बना लिया था.
भगवान बलराम से छुड़ाया कृष्ण का पुत्र
जब भगवान बलराम को पता चला कि कौरवों ने श्रीकृष्ण के पुत्र साम्ब को बंदी बना लिया है तो वे उसे छुड़ाने के लिए हस्तिनापुर गए. वहां उन्होंने अपना बल से साम्ब को छुड़ा लिया. बलराम के सामने कौरवाों ने साम्ब और लक्ष्मणा को दंपति मान लिया.
ऐसे बन गए समधी
भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र साम्ब ने दुर्योधन की पुत्र लक्ष्मणा से विवाह किया था. इस कारण दुर्योधन और भगवान श्रीकृष्ण एक दूसरे के समधी बन गए.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.