धनवान बनने के लिए करें ये काम, जीवन में नहीं होना पड़ेगा परेशान

धनवान बनना तो हर कोई चाहता है, इसके लिए लोग कड़ी मेहनत भी करते है. इसके बावजूद भी लोग धन की कमी से जूझते रह जाते हैं. आचार्य डॉ. विक्रमादित्य के अनुसार अगर आप धनवान बनना चाहते हैं तो आप इन उपायों को अपना सकते हैं. 

pexels
Mohit Tiwari

धनवान बनने की इच्छा हर इंसान को होती हैं. धन व्यक्ति की हर जरूरतों को पूरा करता है. इसके लिए इंसान कड़ी मेहनत करता है, लेकिन कई बार हालात ऐसे बनते हैं कि मेहनत के बावजूद व्यक्ति के पर्स में पैसे नहीं रहते हैं. हालांकि, कई लोग धन तो कमा लेते हैं, लेकिन वह बच नहीं पाता है.

किसी-किसी के साथ तो ऐसा भी होता है कि सुबह पैसों से भरा पर्स शाम होते-होते वह खाली हो जाता है. ऐसे में आपको जरूरत है वास्तु से जुड़े कुछ उपायों को करने की. आइए आचार्य विक्रमादित्य से जानते हैं कि हम किन उपायों को अपनाकर धन की कमी को दूर कर सकते हैं. 

पर्स और अकाउंट हो जाता है खाली

कई बार महीना खत्म होते-होते पर्स और अकाउंट दोनों ही खाली हो जाते हैं. ज्योतिष के अनुसार कुछ आसान से उपायों को करने से आपकी यह समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी. वास्तु के अनुसार आपके पर्स में ऐसी चीजें रखी जानी चाहिए जो मां लक्ष्मी को प्रसन्न करें. जानकारी न होने की वजह से रोजमर्रा की जिंदगी में लोग अक्सर ऐसी गलतियां करते रहते हैं, जिनकी वजह से उन्हें धन और सुख शांति में कमी का सामना करना पड़ता है.

पर्स में रख लेते हैं कागजात

 हम अपने पर्स को धन रखने की जगह समझने की बजाय कूड़ेदान बना देते हैं. जो भी जरूरी, गैर जरूरी कागजात होता है उसे पर्स में रख लेते हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग तो ऐसी चीजें भी पर्स में भर लेते हैं जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं. लोगों की इन्हीं आदतों को आर्थिक नुकसान और बरकत में कमी का कारण माना गया है.

आज हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पर्स में रखने से आपके पास धन हमेशा टिका रहेगा और यह भी जानेंगे कि पर्स में क्या रखने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

पर्स में इन चीजों को रखना होता है शुभ

चांदी का सिक्का रखें

अगर संभव हो सके तो अपने पर्स में एक चांदी का सिक्का रखें. ध्यान रहे, उस सिक्के पर लक्ष्मी-गणेश अंकित हों. यह आपके लिए लाभदायक होगा. लक्ष्मी-गणेश को शुभ और लाभ के प्रतीक माना जाता है, जो आपके धन को अपव्यय होने से रोकने में सहायक होते हैं.

पर्स को कभी न रखें खाली

पर्स को कभी भी पूरी तरह खाली नहीं होने दें. हमेशा एक रुपए का सिक्का बचाकर रखें. पर्स पूरी तरह से खाली होने पर उसमें नकारात्मकता उत्पन्न होती है और बार-बार आपका पर्स पूरी तरह से खाली होता रहता है.

चावल

महालक्ष्मी को चढ़ाएं चावलों को कागज की पुड़िया में बांधकर पर्स में रखने से भी धन संबंधी समस्या दूर होती है. ऐसा करने से शुक्र ग्रह और माता लक्ष्मी से संबंधित अनुकूल फल प्राप्त होते हैं. इसके साथ ही सुख और धन की संपत्ति में बढोतरी होती है.

मां लक्ष्मी की तस्वीर

आप पर्स में एक मां लक्ष्मी की तस्वीर भी जरुर रखें. आप मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर रखें, जिसमें वे बैठी हुईं मुद्रा में हों, इससे भी आपको कभी भी पैसे की कमी नहीं होगी. महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए पर्स में श्रीयंत्र भी रख सकते हैं. श्रीयंत्र को पर्स में रखने से शुभ फल प्राप्त होता है. श्रीयंत्र को माता लक्ष्मी का स्वरूप भी माना गया है.

गोमती चक्र

आप अपने पर्स में मां लक्ष्मी से संबंधित गोमती चक्र, समुद्री कौड़ी, कमल गट्टे आदि भी रख सकते हैं. इनमें से कोई भी चीज पर्स में रखने से पहले थोड़ी देर मां लक्ष्मी के चरणों में रखें.

पीपल का पत्ता

पीपल के पत्ते को पर्स में रखने से भी धन की प्राप्ति होती है. लेकिन एक बात का ध्यान अवश्य रखें कि पीपल के पत्ते खंडित न हों. पीपल के पत्ते को शनिवार के दिन पर्स में रखना सबसे उत्तम होता है. इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि पीपल के पत्ते को पर्स में ऐसी जगह रखें कि यह किसी को नजर ना आए.

लाल रंग का कागज

लाल रंग का कागज भी रखना बहुत सहायक माना जाता है. इस कागज में अपनी कोई इच्छा लिखकर उसे रेशमी धागे से बांध कर पर्स में रखें. इससे आपकी इच्छा जरूर पूरी होगी और मां लक्ष्मी की कृपा भी आपपर बनी रहेगी.

नोट पर लगाएं हल्दी का तिलक

मां-बाप या बुजुर्गों से आशीर्वाद में मिले नोट पर हल्दी का तिलक लगाकर, हमेशा अपने पर्स में रखें. ऐसा करने से पैसों में वृद्धि होती है. मां लक्ष्मी हमेशा आप पर आशीर्वाद बनाए रखती हैं.

कांच की गोलियां रखें

ज्योतिषीय मान्यता है कि हमेशा अपने पर्स में कांच की गोली या सुरमा रखें. इनका दोनों का संबंध केतु से है, जो आपकी आय और धन को नजर लगने से बचाता है.

पर्स में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए ये सामान

चाबी न रखें

वास्तुशास्त्र के मुताबिक आर्थिक तंगी से बचना हो तो पर्स में कभी भी चाबी नहीं रखनी चाहिए. फिर चाहे वह घर के ताले की या फिर ऑफिस संबंधी किसी ताले की चाबी हो, क्योंकि जब भी पर्स में चाबी रखी जाती है तो इससे व्यक्ति को लगातार आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है.

पर्स में न रखें बिल और गैर जरूरी कागजात

अक्सर लोग बिल की रसीद लेकर वॉलेट में रख लेते हैं. बिल और पेमेंट की रसीद को पर्स में रखने से बचना चाहिए. इससे नकारात्मकता बढ़ती है और गैर जरूरी खर्चे बढ़ते हैं. पर्स में कागज के नोटों के साथ बिल की कॉपी रखने से बचें.

सिरहाने न रखें पर्स

वास्तुशास्त्र के मुताबिक पर्स को कभी भी सिरहाने नहीं रखना चाहिए. इसके साथ ही कभी सोते वक्त बेड पर भी पर्स नहीं रखें. इससे आर्थिक रूप से परेशानी झेलनी पड़ती है. वास्तु विज्ञान कहता है कि अगर पर्स कभी कट-फट जाए तो भी उसे तुरंत ही बदल देना चाहिए. फटे हुए पर्स का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

कर्ज की राशि भी न रखें

वास्तु शास्त्र कहता है अगर आपने कभी भी किसी से उधार लिया है और आप उसे वह रकम लौटाने जा रहे हैं तो ख्याल रखें कि उधार की वह राशि पर्स में न रखें. इसके साथ ही किसी को उधार की राशि पर ब्याज का पैसा देना हो तो वह भी पर्स में न रखें. मान्यता है कि ऐसे धन को पर्स में रखने से ऋण और बढ़ता है साथ ही आर्थिक नुकसान की आशंका रहती है.

शौच के समय पर्स को सही जगह पर रखें

वास्तुशास्त्र के मुताबिक अगर आपको शौच जाना हो और आप किसी ऐसी जगह पर हों, जहां पर पर्स बाहर रखने की जगह न हो, तो ऐसी स्थिति में पर्स को हमेशा आगे वाली जेब में रखें. इसके अलावा पर्स में सिक्के और नोट एक साथ न रखें. हमेशा अलग-अलग जगहों पर रखें. सिक्कों के लिए ध्यान रखें कि पर्स में ऐसी जगह रखें, जहां पर आप उन्हें बंद कर सकें.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.