Bada Mangal 2024: हिंदू धर्म में भगवान हनुमान को जाग्रत देव माना गया है. मान्यता है कि हनुमान जी की प्रभु श्रीराम से भेंट ज्येष्ठ माह के मंगलवार को हुई थी. इस कारण इस दिन को बड़ा मंगलवार कहा जाता है. 18 जून को ज्येष्ठ माह का आखिरी मंगलवार है. इस दिन भगवान हनुमान का पूजन हर प्रकार की समस्याओं से मुक्ति दिलाता है. इस दिन भगवान हनुमान को उनका प्रिय भोग भी लगाना चाहिए. इससे तरक्की के योग बनते हैं और कार्यों में सफलता मिलती है.
बड़े मंगलवार को दिन जल्दी सोकर उठें और फिर साफ सुथरे वस्त्र पहनें. भगवान हनुमान की मूर्ति का पूजा स्थल पर रखें. इसके बाद उनको गंगाजल से स्नान कराएं. इसके बाद उनको पंचामृत से स्नान कराएं. सबसे अंत में उनको साफ पानी से स्नान कराएं. अब हनुमान जी सामने देशी घी का दीपक जलाएं और उन्हें पानी बीड़े का भोग लगाएं. सबसे अंत में उनकी आरती करें और गलतियों को लिए क्षमा याचना करें. सबसे अंत में जीवन में सुख व शांति के लिए प्रार्थना करें.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.