Vat Savitri Vrat 2024: ज्येष्ठ माह में कई व्रत और त्योहार आते हैं. इनमें से एक महत्वपूर्ण त्योहार वट सावित्री व्रत भी है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं. ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि पर इस व्रत को रखा जाता है. इस दिन महिलाएं बरगद के पेड़ का पूजन करती हैं. बरगद के पेड़ पर सूत का धागा बांधती हैं.
साल 2024 में 6 जून को सुहागिनें वट सावित्री व्रत रखेंगी. इस दिन शनि जयंती भी है. इस कारण यह दिन काफी अधिक खास हो जाता है. मान्यता है कि इस दिन सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राण वापस ले लिए थे. इस कारण वट सावित्री व्रत बरगद के पेड़ का पूजन करना चाहिए. वहीं, कुछ कामों को इस दिन नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं कि वे कौन से काम हैं जो वट सावित्री व्रत के दिन नहीं करने चाहिए.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.