Mohini Ekadashi 2024: सनातन धर्म मे एकादशी तिथि को काफी अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. हर महीने में दो एकादशी आती हैं, इसमें एक कृष्ण और शुक्ल पक्ष में पड़ती है. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी के नाम से जानते हैं. साल 2024 में एकादशी व्रत 19 मई को रखा जा रहा है. इस दिन कुछ कामों को करना काफी शुभ होता है तो कुछ कामों को करने की मनाही होती है. इसी दिन भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण किया था.
एकादशी तिथि पर भगवान श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन किया जाता है. जीवन में सुख और शांति पाने के लिए लोग मोहिनी एकादशी पर व्रत भी रखते हैं. मान्यता है कि इस दिन कुछ कामों को करना वर्जित माना गया है. आइए जानते हैं कि मोहिनी एकादशी पर कौन से कामों को करना शुभ होता है और किनको करना अशुभ माना जाता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.