menu-icon
India Daily

Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी पर भूलकर भी न करें ये 7 काम, हो सकता है भारी नुकसान

Basant Panchami 2024:  बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती का पूजन विशेष फलदायी होता है. इस दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है. आइए जानते हैं कि वे कौन से काम हैं जिनको बसंत पंचमी के दिन नहीं करना चाहिए. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
maa saraswati
Courtesy: freepik

Basant Panchami 2024:  बसंत पंचमी का दिन माता सरस्वती को समर्पित होता है. इस दिन माता सरस्वती की पूजन करने से राहु के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही देवी मां शिक्षा और बुद्धि का भी वर देती हैं. बसंत पंचमी के दिन पीली चीजों का प्रयोग करना चाहिए. वहीं, बसंत पंचमी के दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है. माना जाता है कि बसंत पंचमी के दिन इन कामों को करने करने से व्यक्ति को जीवन में भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं कि वो कौन से काम हैं, जो बसंत पंचमी के दिन नहीं करने चाहिए. 

बसंत पंचमी पर न करें ये काम

  • बसंत पंचमी पर किसी को भी अपशब्द बोलने से बचना चाहिए. 
  • इस दिन किसी से भी झगड़ा भी नहीं करना चाहिए. 
  • बसंत पंचमी के दिन मांस और मदिरा का सेवन भी नहीं करना चाहिए. 
  • इस दिन व्यभिचार से भी दूर रहना चाहिए. पत्नी के साथ ही संबंध बनाने से आज के दिन परहेज करना चाहिए. 
  • बिना स्नान किए आज के दिन भोजन नहीं करना चाहिए. 
  • इस दिन पेड़-पौधे और फसलें नहीं काटनी चाहिए. 
  • बसंत पंचमी के दिन कलम, कागज आदि शिक्षा की चीजों का अपमान नहीं करना चाहिए.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.