Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी का दिन माता सरस्वती को समर्पित होता है. इस दिन माता सरस्वती की पूजन करने से राहु के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही देवी मां शिक्षा और बुद्धि का भी वर देती हैं. बसंत पंचमी के दिन पीली चीजों का प्रयोग करना चाहिए. वहीं, बसंत पंचमी के दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है. माना जाता है कि बसंत पंचमी के दिन इन कामों को करने करने से व्यक्ति को जीवन में भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं कि वो कौन से काम हैं, जो बसंत पंचमी के दिन नहीं करने चाहिए.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.