Vastu Tips : बेडरूम में भूलकर भी न रखें ये 6 सामान, वरना जीवनभर रहेंगे परेशान
Vastu Tips : वास्तु के अनुसार कुछ ऐसे सामान होते हैं, जो बेडरूम में नहीं रखने चाहिए. माना जाता है कि इन चीजों को बेडरूम में रखने से दुर्भाग्य आता है. इससे आपकी आर्थिक पारिवारिक और शारीरिक स्थिति पर बेहद ही खराब असर पड़ता है. इस कारण आपको भारी नुकसान उठाना पड़ता है.
Vastu Tips : बेडरूम जितना साफ होगा, आपके आसपास उतनी ही अधिक सकारात्मक ऊर्जा होगी. वास्तु के अनुसार बेडरूम में कुछ चीजों को नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि इन चीजों को रखने से जीवन में दुख और परिवार में कलेश होता है. इसके साथ ही बेडरूम में रखे ये गलत सामान आपको मानसिक, शारीरिक और आर्थिक समस्याओं से सामना कराता है.
अधिकतर लोग बेडरूम को सजाने के लिए कई ऐसी चीजों को रख लेते हैं, जो सकारात्मक की जगह पर नकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. माना जाता है कि बेडरूम में पोछा, टूटे कांच, नुकीली चीजों आदि को नहीं रखना चाहिए. इन चीजों को रखने से आपके दांपत्य जीवन के साथ ही आपकी प्रोफेशनल लाइफ में समस्या आने लगती है. आइए जानते हैं कि बेडरूम में किन चीजों को नहीं रखना चाहिए.
जूते और चप्पल
बेडरूम में कभी भी जूते और चप्पल नहीं रखने चाहिए. माना जाता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है. इससे आपको जीवन में मानसिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही आपको धन की हानि भी होती है.
झाड़ू और पोछा
बेडरूम में झाड़ू और पोछा कभी भी नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में कलह होती है. इसके साथ ही आपको आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है.
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स
बेड के नीचे कभी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, लोहे का सामान आदि को नहीं रखना चाहिए. चार्जर, फोन, हेयर ड्रॉयर, हेडफोन आदि नहीं रखना चाहिए. इससे राहुदोष उत्पन्न हो जाता है, जो जीवन में कई समस्याओं का कारण बनता है.
ताजमहल की तस्वीर
आपको बेडरूम में ताजमहल की तस्वीर और शोपीस को कभी भी नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से आपको दांपत्य जीवन में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
फटे और पुराने कपड़े
अगर कोई कपड़ा फट गया है तो उसे तुरंत ही बेडरूम से हटाना चाहिए. इससे आपको आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा भी जीवन में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
दर्पण
बेडरूम में लोग ड्रेसिंग टेबल रखते हैं. इसमें लगा शीशा बेड का प्रतिबिंब बनाता है. इससे वास्तुदोष लगता है और जीवन में कई प्रकार की परेशानियां आने लगती हैं.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.