Rangbhari Ekadashi 2024 : 20 मार्च को फाल्गुन माह के शुक्लपक्ष की एकादशी पड़ रही है. इस एकादशी को आमलकी और रंगभरी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भक्त उपवास रखते हैं. माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु, भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन किया जाता है. रंगभरी एकादशी के दिन ही माता गौरा का गौना हुआ था. इस कारण रंगभरी एकादशी पर भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन किया जाता है.
रंगभरी एकादशी के दिन जो लोग व्रत रखेंगे, वे द्वादशी तिथि पर व्रत का पारण करेंगे. इस दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है. माना जाता है कि इन कामों को करने से भगवान नाराज हो जाते हैं. इस कारण रंगभरी एकादशी के दिन कुछ कामों को करने पूरी तरह से वर्जित माना जाता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.