Jaya Ekadashi 2024 : जया एकादशी पर भूल से भी न करें ये 7 काम, हो सकते हैं कंगाल
Jaya Ekadashi 2024 : माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है.
Jaya Ekadashi 2024 : हर माह में दो बार एकादशी तिथि आती है. माघ माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकदशी कहते हैं. इस दिन कुछ कार्यों को करना निषेध माना जाता है. मान्यता है कि इन कामों को करने से जीवन में धन की हानि होती है और कंगाली की शुरुआत हो जाती है. जया एकादशी भगवान श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित होती है. इस दिन आपको कुछ कार्यों से बचना चाहिए.
जया एकादशी पर न करें ये काम
- इस दिन तुलसी की पत्तियों को नहीं तोड़ना चाहिए. भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय हैं. इस कारण एकादशी के दिन न तो तुलसी की पत्ती तोड़नी चाहिए और न ही तुलसी के पौधे को स्पर्श करना चाहिए.
- जया एकादशी के दिन काले वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए. इस दिन पीले वस्त्रों को पहनना शुभ माना जाता है.
- एकादशी तिथि पर मांस और मदिरा से कोसों दूर रहना चाहिए. तामसिक भोजन करने से भगवान विष्णु क्रोधित होते हैं.
- इस दिन किसी का भी अपमान न करें और न ही किसी का दिल दुखाएं.
- एकादशी के दिन वाद-विवाद से बिल्कुल दूर रहना चाहिए.
- इस दिन चावल का सेवन भी नहीं करना चाहिए.
- एकादशी के दिन मन, कर्म और वचन से ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.