IPL 2025

वृंदावन में भूलकर भी न करें ये 8 काम, वरना हो सकता है आपको नुकसान

Vrindavan: अगर आप पहली बार वृंदावन जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना काफी आवश्यक है. वृंदावन में कुछ कामों को नहीं करना चाहिए. 

unsplash

Vrindavan: मथुरा, वृंदावन और बरसाना हिंदूओं का बेहद पवित्र धार्मिक स्थल है. यहां पर राधारानी और भगवान श्रीकृष्ण स्वयं विराजमान हैं. राधारानी और बांके बिहारी के दर्शन के लिए यहां पर लाखों की संख्या में भक्त आते हैं. अगर आप वृंदावन जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको यहां जाने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. इन कामों को करने से आपको बचना चाहिए. 

मथुरा, वृंदावन हो या बरसाना यहां पर कण-कण में राधारानी और भगवान श्रीकृष्ण बसते हैं. यहां पर आने के बाद हर व्यक्ति भक्तिमय हो जाता है. मान्यता है कि यहां पर जन्म लेने वाला बहुत ही अधिक भाग्यवान होता है. अगर आप यहां पर दर्शन के लिए आ रहे हैं तो आपको कुछ कामों से दूर रहना चाहिए. आइए जानते हैं कि वे कौन से काम हैं, जो आपको मथुरा-वृंदावन में नहीं करने चाहिए. 

मथुरा-वृंदावन में न करें ये काम 

  • मथुरा-वृंदावन आएं तो यहां पर सात्विक भोजन ही करें. कोशिश करें कि प्याज, लहसुन से भी दूर रहें. 
  • यहां पर शराब और नशे से दूर रहें. कोशिश करें कि जितने भी दिन आप यहां पर रहें, कोई भी नशा न करें. 
  • मथुरा-वृंदावन में संतों का अपमान न करें. अगर आपसे कोई दान मांगे और आप नहीं देना चाहते हैं तो कुछ भी भला-बुरा कहने की बजाय प्रणाम करके आगे बढ़ जाएं. 
  • अगर आप कपल हैं तो जितने भी दिन मथुरा-वृंदावन में निवास करें. शारीरिक संबंध न बनाएं. 
  • यहां पर आप साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. गंदगी इधर-उधर न फेंके. 
  • यहां जाने के बाद अपने मुंह से अपशब्द न कहें. 
  • मथुरा-वृंदावन में अगर किसी भंडारे में भोजन करें तो वहां कुछ दान करें या फिर श्रमदान करें. 
  • निधिवन में रात में रुकने का प्रयास न करें. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.