Vrindavan: मथुरा, वृंदावन और बरसाना हिंदूओं का बेहद पवित्र धार्मिक स्थल है. यहां पर राधारानी और भगवान श्रीकृष्ण स्वयं विराजमान हैं. राधारानी और बांके बिहारी के दर्शन के लिए यहां पर लाखों की संख्या में भक्त आते हैं. अगर आप वृंदावन जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको यहां जाने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. इन कामों को करने से आपको बचना चाहिए.
मथुरा, वृंदावन हो या बरसाना यहां पर कण-कण में राधारानी और भगवान श्रीकृष्ण बसते हैं. यहां पर आने के बाद हर व्यक्ति भक्तिमय हो जाता है. मान्यता है कि यहां पर जन्म लेने वाला बहुत ही अधिक भाग्यवान होता है. अगर आप यहां पर दर्शन के लिए आ रहे हैं तो आपको कुछ कामों से दूर रहना चाहिए. आइए जानते हैं कि वे कौन से काम हैं, जो आपको मथुरा-वृंदावन में नहीं करने चाहिए.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.