menu-icon
India Daily

गुरुवार के दिन करें इन 6 चीजों का दान, बनने लगेंगे बिगड़े हुए काम

Thursday Remedies: गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति के साथ ही भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन कुछ उपायों को करने से सुख-सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही देवगुरु बृहस्पति का पूजन करने से कुंडली में गुरु ग्रह मजूबत होता है. वहीं, इस दिन कुछ चीजों का दान करने से भी भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और गुरु ग्रह मजबूत होता है. इससे आपके बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
donate
Courtesy: freepik

Thursday Remedies: सनातन धर्म में दान का काफी अधिक महत्व माना गया है. दान से व्यक्ति का पुण्य फल प्राप्त होता है. शास्त्रों के मुताबिक दान में इतनी शक्ति होती है कि इससे जीवन में किए गए पापों से भी मुक्ति मिल जाती है. गुरुवार के दिन भगवान श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन किया जाता है. इसके साथ ही इस दिन देवगुरु बृहस्पति का भी पूजन किया जाता है. मान्यता है कि इस भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन करने से सुख, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है. देवगुरु बृहस्पति का पूजन करने से कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है. 

मान्यता है कि कुंडली में गुरु ग्रह के मजबूत होने से व्यक्ति को करियर और कारोबार में सफलता मिलती है. इसके साथ ही अवविवाहित लड़कियों की शादी भी जल्दी हो जाती है. कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत करने के लिए आप कुछ चीजों का दान भी कर सकते हैं. मान्यता है कि दान के माध्यम से भी गुरु ग्रह मजबूत हो जाता है. आइए जानते हैं कि गुरुवार के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए. 

गुरुवार के दिन इन चीजों का करें दान

  • गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को केला और पीली मिठाई का भोग लगाकर दान कर देना चाहिए. इससे नौकरी और व्यापार से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं. 
  • इस दिन ब्राह्मणों को पीले रंग के वस्त्रों का दान करना चाहिए. इससे जीवन में सभी काम बनने लगते हैं. 
  • गुरुवार के दिन चने की दाल और चावल की खिचड़ी बनाकर भगवान विष्णु को भोग लगाएं और फिर इसको बांट दें. 
  • गुरुवार के दिन कांसे या पीतल के बर्तन या फिर सोने का दान करना चाहिए. इससे घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है. 
  • गुरुवार के दिन हल्दी का दान करने से विवाह में आ रही समस्याएं दूर होती है. इसके साथ ही विवाह के जल्द योग बनते हैं. 
  • इस दिन पीले फूल का दान भी शुभ होता है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.