सावन में भगवान शिव को भूलकर भी न अर्पित करें ये चीजें, नाराज हो जाएंगे महादेव
शिवपुराण के अनुसार शिव भक्तों को शिवलिंग पर कुछ चीजों को अर्पित करने की मनाही होती है. इन चीजों को चढ़ाने से प्रसन्न होने की जगह महादेव आपसे नाराज हो जाते हैं. इस कारण आपको भूलकर भी शिवपूजन में इन चीजों को शामिल नहीं करना चाहिए.
नई दिल्ली. सावन में लोग भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह की चीजों को शिवलिंग पर अर्पित करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनको शिवलिंग पर अर्पित करना वर्जित माना जाता है. भगवान शिव थोड़ी सी ही पूजा में प्रसन्न भी हो जाते हैं. कहा जाता है कि अगर श्रद्धा के साथ एक लोटा जल भी अर्पित किया जाए तो भी शिवजी प्रसन्न हो जाते हैं. सावन में की गई शिव अराधना का कई गुना फल मिलता है.
नहीं चढ़ानी चाहिए ये चीजें
भगवान शिव को भांग-धतूरा, बेलपत्र आदि बहुत पसंद है, वहीं, कुछ ऐसी भी चीजें हैं जो महादेव को नाराज कर सकती हैं.
केतकी के फूल
पौराणिक कथाओं के अनुसार केतकी के फूल ने ब्रह्मा जी के झूठ में उनका साथ दिया था, तब शिव जी ने केतकी के फूल को श्राप दिया था. उस दिन से शिवलिंग पर कभी केतकी का फूल नहीं चढ़ाया जाता है.
तुलसी की पत्ती
तुलसी की पत्तियों को हर शुभ काम में यूज किया जाता है, लेकिन भगवान शिव की पूजा में इनका उपयोग करने की मनाही होती है. भगवान शिव ने वृंदा के पति जालंधर का वध किया था, यही वृंदा इससे दुखी होकर तुलसी का पौधा बन गईं. उस दिन से शिवलिंग पर तुलसी नहीं अर्पित की जाती है.
यह भी पढ़ें- सावन के सोमवार ही नहीं मंगलवार भी होते हैं बेहद खास, व्रत रखने से मिलता है माता पार्वती का आशीर्वाद
नारियल
नारियल को श्री हरि विष्णु की पत्नी लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है, इस कारण नारियल को भी भगवान शिव को अर्पित नहीं किया जाता है.
शंख से जल
भगवान विष्णु को शंख काफी प्रिय है. भगवान शिव ने शंखचूर नामक असुर का वध किया था. शंख, इसी असुर का प्रतीक है, जो भगवान विष्णु का भक्त था. इस कारण शंख का उपयोग भगवान शिव की पूजा में वर्जित माना जाता है.
सिंदूर
भगवान शिव को संहारक माना गया है और सिंदूर नए जीवन का प्रतीक है. इसको महिलाओं के श्रृंगार में भी प्रयोग किया जाता है, इसी कारण इसको शिवलिंग पर अर्पित नहीं किया जाता है.
हल्दी
हल्दी को भी माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. इस कारण हल्दी को भगवान शिव पर अर्पित करना वर्जित माना जाता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.