Ganesh Puja: भगवान गणेश देवों के देव महादेव और माता पार्वती के पुत्र हों. भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा गया है. भगवान गणेश सर्वप्रथम पूजनीय हैं. भगवान गणेश की कृपा व्यक्ति के सभी दुखों का नाश कर देती है. वहीं, भगवान गणेश अगर किसी से क्रोधित हो जाएं तो उसे कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. भगवान गणेश के पूजन में कुछ चीजों का प्रयोग करना मना होता है.
मान्यता है कि भगवान गणेश के पूजन में इन चीजों का प्रयोग करने से उनकी कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है. इसके साथ ही वे क्रोधित भी हो जाते हैं. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश का पूजन किया जाता है. भगवान गणेश के पूजन में कुछ चीजों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए. बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है. आइए जानते हैं कि भगवान गणेश के पूजन में किन चीजों को शामिल नहीं करना चाहिए.
शास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश की पूजा में तुलसी के पत्तों को शामिल नहीं करना चाहिए. पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान गणेश ने तुलसी के विवाह का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. इससे नाराज होकर तुलसी ने उन्हें श्राप दिया था. इस पर भगवान गणेश ने भी उनको श्राप दिया था कि उनका विवाह असुर से होगा. इसी कारण भगवान गणेश के पूजन में तुलसी का प्रयोग नहीं किया जाता है.
टूटे हुए चावल कभी भी भगवान गणेश को अर्पित नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही भगवान गणेश को सूखे चावल भी अर्पित नहीं किए जाते हैं. उनको हमेशा गीले चावल ही अर्पित करने चाहिए.
भगवान गणेश के पूजन में सफेद चीज का प्रयोग नहीं करना चाहिए. सफेद चीजें चंद्रमा से संबंधित होती हैं. चंद्रदेव ने एक बार भगवान गणेश के रूप का मजाक बनाया था. इस कारण गणेश भगवान ने उन्हें श्राप दिया था. इस कारण उनकपर सफेद रंग के फूल, जनेऊ, सफेद चंदन आदि अर्पित नहीं करना चाहिए.
पूजा करते समय इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि सूखे हुए फूल और माला का प्रयोग न करें. ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है.
भगवान गणेश और शिव को केतकी के फूल चढ़ाना वर्जित है. इसी कारण भगवान गणेश को केतकी के फूल अर्पित नहीं करने चाहिए.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.