शनिदेव के सामने कभी न जोड़ें हाथ, वरना किस्मत छोड़ देगी आपका साथ
Shani Puja: शनिदेव को कर्मफलदाता कहा गया है. मान्यता है कि शनिदेव की क्रूर दृष्टि जिसके ऊपर भी पड़ती है उस व्यक्ति का जीवन तहस-नहस हो जाता है. कभी-कभी भक्त भी शनिदेव के पूजन में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिनका उनका भयंकर परिणाम झेलना पड़ता है. ऐसी ही एक गलती है शनिदेव के सामने हाथ जोड़ने की. कई लोग यह गलती करते हैं.
Shani Puja: ज्योतिष में शनिदेव को न्यायाधीश का पद दिया गया है. यह व्यक्ति को उसके कर्म के अनुसार फल देते हैं. शनि की क्रूर दृष्टि किसी को भी राजा से रंक सकती है. कभी-कभी न चाहते हुए भी लोग शनि की क्रूर दृष्टि का शिकार हो जाते हैं. इसका कारण अज्ञानतावश उनको गलत तरीके से पूजन करना होता है. शनिदेव एक ऐसे देव हैं, जिनके पूजन में बेहद ही सावधानी रखने की आवश्यकता है.
भगवान सूर्य और छाया के पुत्र शनिदेव कर्मफलदाता है. लोग उनके अशुभ प्रभावों से मुक्ति पाने के लिए उनका पूजन करते हैं लेकिन वो पूजन में कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिनके कारण शनिदेव प्रसन्न होने की बजाय क्रोधित हो जाते हैं. इस कारण शनिदेव का पूजन बेहद ही सावधानी से करना चाहिए.
नहीं जोड़ने चाहिए हाथ
शनिदेव के सामने कभी भी हाथ नहीं जोड़ने चाहिए. शनिदेव न्याय के देवता होने के साथ ही धर्म के रक्षक भी हैं. न्यायाधीश के सामने कभी हाथ नहीं जोड़े जाते हैं. उनके सामने दोनों हाथ पीछे करके सिर को झुकाया जाता है. इस कारण भगवान शनिदेव को प्रणाम करने के लिए दोनों हाथों को कमर के पीछे ले जाएं और सिर को झुकाकर उनको प्रणाम करें. अगर आप शनिदेव के सामने अन्य देवताओं की पूजन की तरह हाथ जोड़ेंगे तो इसके आपका दुष्परिणाम झेलने को मिलेंगे.
घर में न स्थापित करें शनिदेव की प्रतिमा
शनिदेव की प्रतिमा को कभी भी घर पर स्थापित नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से पूरे घर पर शनि की दृष्टि बनी रहती है और समस्याओं का अंबार भी लगा रहता है. शनिदेव के सामने कभी भी दीपक न जलाएं, उनकी पूजा के बाद दीपक पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं. घर पर शनिदेव के मंत्रों का जाप करना चाहते हैं तो पश्चिम दिशा में मुख करके करें.
इस समय पर न करें पूजन
शनिदेव को पूजन कभी भी सुबह या फिर दोपहर में नहीं करनी चाहिए. शनिदेव की पूजा सूर्यास्त के बाद ही करनी चाहिए. शनिदेव और उनके पिता सूर्य के बीच तकरार रहती है. इस कारण सूर्य की उपस्थिति में शनिदेव पूजन स्वीकार नहीं करते हैं.
सामने से न करें शनिदेव का पूजन
शनिदेव का पूजन कभी उनकी मूर्त के सामने खड़े होकर नहीं करना चाहिए. कोशिश करें कि साइड में खड़े रहकर शनिदेव का पूजन करें.
शनिवार को न खरीदें सरसों का तेल
कई लोग शनिवार के दिन ही सरसों का तेल खरीदकर शनिदेव को अर्पित करते हैं. यह बिल्कुल गलत है. आपको शनिवार के दिन सरसों का तेल नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.