Somwar Ke Upay: देवों के देव महादेव को प्रसन्न करना अत्यंत सरल माना जाता है. सोमवार का दिन भी भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है. इस दिन भगवान भोलेनाथ की आराधना हर प्रकार के सुख को प्रदान करती है. इसके साथ ही इस दिन कुछ आसान से उपायों को करने से धन प्राप्ति से लेकर कर्जे से मुक्ति मिलती है. वैवाहिक और संतान सुख आदि पाने के लिए सोमवार के उपाय काफी कारगर माने गए हैं. इस कारण आप अपने जीवन की समस्या के अनुसार सोमवार के दिन इन उपायों को कर सकते हैं.
सोमवार को करें ये उपाय
- अगर आपके किसी काम में रुकावट आ रही है या फिर काम नहीं बन रहा है तो आप शिवलिंग पर जल में काले तिल मिलाकर अर्पित करें. ऐसा करने से कुंडली में मौजूद ग्रह दोष दूर होते हैं और जीवन में आ रहीं बाधाओं से छुटकारा मिल जाता है.
- सुख और समृद्धि के लिए आप जल में जौ मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. ऐसा करने से पितृदोष दूर होता है और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
- विवाह में देरी हो रही है तो आप प्रतिदिन शिव जी को बेला या जूही के फूल अर्पित करें.
- सूर्योदय के समय शिवलिंग का गन्ने के रस व प्रदोष काल में शहद से अभिषेक करें. इसके साथ ही 'ओम नमो धनदाय स्वाहा' मंत्र का जाप करें. इससे धन में वृद्धि होती है.
- सोमवार के दिन प्रदोष काल में शिवलिंग पर अक्षत, सफेद चंदन, धतूरा, दूध, आक व गंगाजल अर्पित करें. इसके साथ ही कच्चे चावल काले तिल मिलाकर भोलेनाथ को समर्पित करें. ऐसा करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और धन-धान्य में वृद्धि होती है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.